सालों से अस्पताल बीमार : पुराने जर्जर भवन में चल रहा गढ़डोंगरी उप स्वास्थ्य केंद्र .....टूटे दरवाजे, दीवारों में दरारें और उखड़ते छत....वनांचल वासियों का सुध लेने वाला कोई नहीं ,उधर ग्रामीणों ने बताया 25 से 30 वर्ष हो गए नहीं हुई है मरम्मत...इधर CMHO बोले..!




छत्तीसगढ़ धमतरी...... लोग स्वास्थ्य खराब होने पर अस्पताल का रुख करते है..क्योंकि वहां जाने से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलता है और सेहत में सुधार हो जाता है..एक तरफ लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके इसके लिए प्रदेश सरकार हर संभव प्रयास कर रही है..वहीँ स्थानीय जनप्रतिनिधि और जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी के चलते लोगों को स्वास्थ्य विभाग के योजनाओं से वंचित होना पड़ रहा है..जिले के नगरी इलाके के ग्राम गढ़डोंगरी में उपस्वास्थ्य केंद्र का भवन बीमार चल रहा है..जिसका उपचार करने वाला कोई नहीं है, दरसअल ग्राम गढ्डोंगरी के जिस भवन में उपस्वास्थ्य केंद्र संचालित हो रहा है.. वह भवन काफी जर्जर हो चुका है, छत उखड़ने लगा है ,दीवारों में दरारें आ चुकी है... दरवाजे टूटे पड़े है... जो कभी ढह सकता है , चलो सूखे के दिनों में जैसे तैसे इस जर्जर भवन में काम चल भी जाता है...लेकिन बारिश के दिनों में यहां पर पदस्थ स्वास्थ्य कर्मियों और यहाँ उपचार के लिए आने वाले मरीजों के लिए भारी मुसीबत आ जाती है... क्योंकि कब कोई बड़ा हादसा हो कुछ कहा नहीं जा सकता..लेकिन फिर भी इसका सुध लेने वाला कोई नहीं है... लिहाजा यह पर पदस्थ स्वास्थ्य कर्मियों को इसी जर्जर भवन में अस्पताल संचालित कर इलाज करने को मजबूर है...एक कमरे को प्रसव कक्ष बनाया गया है और एक कमरे में स्टाफ बैठते है जहाँ मरीजों का चेकअप करते है... जबकि चार से पांच गाँव के ग्रामीण इसी उपस्वास्थ्य में उपचार के लिए आते है... यहाँ स्टाफ नर्स समेत दो लोगों की पोस्टिंग है लेकिन भवन जर्जर होने की वजह से रुकने योग्य नहीं है... जिसके चलते उन्हें किराए के मकान में रहना पड़ रहा है..इस उपस्वास्थ्य को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का भी दर्जा मिल चुका है पर भवन जर्जर होने के चलते लोगों को लाभ नहीं मिल पा रहा है... गाँव के सरपंच कपिल मरकाम ,पूर्व जनपद सदस्य महेंद्र नेताम सहित तमाम लोगों ने बताया कि गाँव में उपस्वास्थ्य केंद्र को बने करीब 25 से 30 वर्ष बीत चुका है...लेकिन अभी तक एक बार भी मरम्मत नहीं हुआ है ,ग्रामीण कई बार इस भवन की मरम्मत या नए भवन निर्माण का मांग कर चुके है पर जिम्मेदार जनप्रतिनिधि और अधिकारियों को लोगों की इस गंभीर समस्या का कोई परवाह नहीं...वहीँ इस मामले में मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ . तुर्रे ने बताया कि हमने प्रपोजल भेजा है बीएमओ साहब ने हमको भेजा था... जब सेंक्शन होगा हम आपको इंफॉम कर देंगे, हम नोट कर है...पिछले सत्र हमने प्रपोजल भेजा है आ जायेगा अलग - अलग जिले में अलग -अलग ब्लॉक का हुआ है... गढ़डोंगरी का भी हो जाएगा...