डबल विकेट क्रिकेट टीम राजस्थान का कोली समाज ने किया अभिनन्दन

डबल विकेट क्रिकेट टीम राजस्थान का कोली समाज ने किया अभिनन्दन

भीलवाड़ा। कोली समाज ने खिलाड़ियों से मां जोगणिया धाम पर ध्वज चढ़ाया, कोली समाज के पौराणिक स्थल मां जोगणिया धाम कुवाड़ा रोड पर नवरात्रि प्रारम्भ के अवसर पर राष्ट्रीय डबल क्रिकेट प्रतियोगिता में राजस्थान टीम द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मान करते हुवे टीम कप्तान भव्यराज सिंह राठौड़ के नेतृत्व में जोगणिया धाम पर ध्वज चढ़ाया गया। सचिव मुरलीधर लोरवाड़िया ने बताया कि कोली समाज द्वारा युवा खिलाड़ियों द्वारा शानदार खेल का पर्दा रोहतक में सम्पन्न हुई, राष्ट्रीय प्रतियोगिता में करके राजस्थान मेवाड़ का नाम रोशन किया है, कप्तान भव्यराज और युवा खिलाड़ियों का दुप्पटा ओढाकर तिलक लगाकर समाज के भामाशाह डालचंद, बालूलाल बछापरिया ने उत्साह वर्धन किया। इस अवसर एसोसिएशन के अध्यक्ष उम्मेदसिंह राठौड़, नरेन्द्र सिंह मोटरास आदि का मारवाड़ी साफ़ा बंधवाकर सम्मान किया।  
एसोसिएशन के अध्यक्ष उम्मेदसिंह राठौड़  ने अपने उद्धभोदन में बताया कि भीलवाड़ा के युवा खिलाड़ियों में डबल क्रिकेट का प्रचलन बढ़े इसके लिए जल्दी वार्ड टीमो का गठन करके प्रतियोगिता करवाई जाएगी, जिससे छिपी हुई प्रतिभा निकलकर राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन कर सके। कार्यक्रम में जोगणिया माता धाम के भोपा राजेश कसोडिया ने सभी को महाआरती करके प्रसाद वितरण की। इस अवसर पर बाबुलाल खोरवाल, धर्मराज, शंकरलाल, मोतीसिंह मंडिया, राकेश कसोडिया, सोनू, सुनील, मोतीलाल खोरवाल, सुनील समालिया एवं महावीर व्यायामशालाI के उस्ताद बुद्धि प्रकाश बछापरिया आदि समाजजन उपस्थित थे।