CG BEMETARA:ग्राम बोरसी में.हुए हत्या के आरोपी को.कंडरका पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किये गिरफ्तार..कंडरका चौकी प्रभारी रंजित प्रताप सिंह एवं टीम को मिली बड़ी सफलता




संजु जैन:7000885784
बेमेतरा जिले के चौकी कंडरका थाना बेरला क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बोरसी में हुए हत्या के मामले में बेमेतरा पुलिस चौकी कंडारक पुलिस ने हत्या के आरोपी को 24 घंटे के अंदर पकड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल की है । जिस पर बेमेतरा जिले के चौकी कंडारका थाना बेरला में अपराध क्रमांक 253/2022 धारा 294,506 बी,324,307,302 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में मृतक भुनेश्वर साहू पिता कोंदा साहू उम्र 45 साल ग्राम बोरसी चौकी कंडरका थाना बेरला का रहने वाला है जिसके पड़ोसी आरोपी डीगेश्वर पाल पिता रामखिलावन पाल उम्र 22 साल ग्राम बोरसी चौकी कंडरका थाना बेरला जिला बेमेतरा, मृतक भुनेश्वर साहू और आरोपी डिगेश्वर पाल पड़ोसी हैं आरोपी अपने मन में संदेह रखता था कि भुनेश्वर साहू एवं उसकी परिवार ही 7 व 8 साल पहले इसकी पिता को काला जादू किए थे जिससे आरोपी का पिता रामखिलावन पाल का लगातार उल्टी होने व बीमार होने से मृत्यु हो गया था जिससे आरोपी के मन में पूर्व से ही मृतक भुनेश्वर के लिए रंजिश रखता था करीब 2 व 3 साल पूर्व आरोपी अपने घर में बोर करवाया है जिससे निकासी पानी को पूर्व से बने गली के नाली में निकालने से पड़ोसी भुनेश्वर साहू व उसकी पत्नी विवाद करते रहे हैं करीब एक सप्ताह पूर्व भी भुवनेश्वर की पत्नी आरोपी को नाली में झिल्ली कचरा को फेंक दिए हो कहकर गाली गुप्ता किया था इसी पुरानी रंजिश को लेकर मृतक भुनेश्वर साहू के परिवार के लोग आरोपी के पिता काला जादू करने से मौत होने की बात आरोपी के मन में चल रहा था जो आरोपी मृतक भुनेश्वर साहू को जान से मारने का मौका तलाश रहा था कि दिनांक04.07.2022 को रात्रि करीबन 09 बजे भुनेश्वर साहू गांव के पैठूं तालाब पार में अर्जुन निषाद के साथ गांजा पीते बैठा था आरोपी भी उनके पास जाकर गांजा पीने लगा फिर मौका पाकर आरोपी लघुशंका जा रहा हूं कहकर उसके पास से दूर हटकर अपने पेंट के जेब में रखे चाकू को निकाल कर चाकू के बटन को चालू कर मृतक भुनेश्वर साहू के पास जाकर सीने में वार किया। जिसे देखकर मृतक के दोस्त अर्जुन निषाद वहां से भाग गया। तब आरोपी द्वारा मृतक भुनेश्वर साहू के पेट, गला, पिछे पीठ पर वार किया, उसके बाद बाए कान के ऊपर सिर में वार किया तब चाकू भुनेश्वर साहू के सिर में फस गया घायल भुनेश्वर साहू बस्ती की तरफ भागकर सरपंच उमाकांत वर्मा उर्फ राजू वर्मा के घर के पास गया अपने सिर में लगे चाकू को निकालकर सरपंच के घर के सामने नरेश साहू के चौरा में चाकू को रख कर सरपंच के घर में जाकर बचाओ बचाओ मेरा जान बचाओ बोलते हुए बताया कि मुझे पड़ोसी डिगेश्वर पाल द्वारा गाली गुप्ता कर जान से मारने की नियत से चाकू मारा है मैं मर जाऊंगा मेरा ईलाज कराओ जिसे इलाज हेतु तत्काल 108 वाहन के सहयोग से मेकाहारा अस्पताल रायपुर में इलाज दौरान मृत्यु हो गई। आरोपी डिगेश्वर पाल पिता रामखिलावन पाल उम्र 22 साल ग्राम बोरसी चौकी कंडरका थाना बेरला जिला बेमेतरा को दिनांक 07.07.2022 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेद्र सिंह के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में चौकी कंडरका प्रभारी उपनिरीक्षक रंजित प्रताप सिंह, सहायक उप निरीक्षक दिनेश चंद शर्मा, प्रधान आरक्षक भूषण ठाकुर, नरेंद्र मनहर, ठाकुर राम,आरक्षक संजय पाटिल , योगेश साहू, गौतम ठाकुर, प्रदीप कौशल,हेमंत साहू, भीखम ठाकुर, नंदू राम ध्रुव एवं चौकी के अन्य स्टॉफ की सराहनीय भूमिका रही।