12 जून को होगी जिला स्तरीय सर्व आदिवासी समाज धमतरी की गोड़वाना भवन में अहम बैठक....बैठक में संवैधानिक अधिकारों तहत महत्वपूर्ण विषयों पर होगी निर्णय....




धमतरी....
सर्व आदिवासी समाज धमतरी की अहम बैठक धमतरी के जिलाअध्यक्ष जिवराखन लाल मरई की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय धमतरी के बिलाईमाता मंदिर प्राँगण के पास गोड़वाना भवन में आहूत होगी।सर्व आदिवासी समाज धमतरी के महासचिव उदय ठाकुर ने जिले के समस्त आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष,सर्व आदिवासी समाज के,समस्त जिला एवं तहसील स्तर के पदाधिकारीगण एवं सदस्यों से,जिला एवं तहसील अध्यक्ष छ.ग.अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यगण,सर्व आदिवासी समाज के समस्त सामान्य प्रभाग,युवा प्रभाग,महिला प्रभाग,गोंड़ समाज,हल्बा समाज,कंवर समाज, नगारची समाज,कंडरा समाज,कमार समाज,भुंजिया समाज, पारधी समाज,पठारी समाज के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों को सादर आमंत्रित किए हैं।बैठक में विशेष रूप से आगामी दिनों में महारानी दुर्गावती शहादत दिवस मनाने,9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस जिलास्तरीय कार्यक्रम मनाने,17 जून जामड़ीपाठ डौंडी बालोद की मुद्दे पर जेल भरो आँदोलन, हसदेव आँदोलन पर विशेष चर्चा,जिला एवं तहसील स्तर पर आदिवासी परिवार के संवैधानिक समस्या व परेशानियों पर चर्चा,18 दिसम्बर गोंड़वाना सम्राट शंकर शाह एवं कुंवर रघुनाथ शाह की शहादत दिवस मनाने पर होगी विशेष चर्चा। उक्त बैठक में जिले की समस्त सर्व आदिवासी समाज की समाजिक जनों को जिला सर्व आदिवासी समाज धमतरी के जिला मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता सुरेन्द्र राज ध्रुव ने मिडिया को जानकारी देते हुए सामाजिकजनों से उपस्थिति की अपील किए हैं।