Trending swan video : तालाब में नहा रहे व्यक्ति को हंस ने किया बेहाल, हंस को तालाब में नहलाना पड़ा भारी, शक्ति कपूर ने शेयर किया ये मजेदार वीडियो...

Trending swan video : Hans made a man taking bath in the pond, the swan had to take a bath in the pond, Shakti Kapoor shared this funny video ... Trending swan video : तालाब में नहा रहे व्यक्ति को हंस ने किया बेहाल, हंस को तालाब में नहलाना पड़ा भारी, शक्ति कपूर ने शेयर किया ये मजेदार वीडियो...

Trending swan video : तालाब में नहा रहे व्यक्ति को हंस ने किया बेहाल, हंस को तालाब में नहलाना पड़ा भारी, शक्ति कपूर ने शेयर किया ये मजेदार वीडियो...
Trending swan video : तालाब में नहा रहे व्यक्ति को हंस ने किया बेहाल, हंस को तालाब में नहलाना पड़ा भारी, शक्ति कपूर ने शेयर किया ये मजेदार वीडियो...

Trending swan video :

 

जैसा कि हर इंसान को अपना प्राइवेट स्पेस काफी पसंद होता है, इसके भीतर वह किसी की भी दखलअंदाजी बर्दाशत नहीं करते. यही हाल पशु-पक्षियों का भी अपने अपनी जंगह में किसी की भी दखलअंदाजी बर्दाशत नहीं है, उनके इलाके में भी जब कोई कदम रखने की कोशिश करता है तो वह उस पर झट से हमला कर देता है.  सोशल मीडिया पर कई मजेदार चीजें वायरल होती रहती हैं. पहले के समय में जहां लोग इसका इस्तेमाल अपने संपर्क बनाने के लिए किया करते थे. (Trending swan video)

इसके अलावा इसका इस्तेमाल दूर-दराज में रहने वाले रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ अपनी लाइफ में चल रही घटनाओं को शेयर करने के लिए किया जाता था वहीं अब इसके प्रयोग की वजह बदल गई है.  लोग इसका इस्तेमाल अब अपने मनोरंजन के लिए करने लगे हैं. क्या सेलिब्रेटिज और क्या आम यूजर्स हर कोई यहां मजेदार वीडियो शेयर करता रहता है. जो आए दिन लोगों के बीच चर्चा में रहती है. हाल के दिनों में एक हंस का वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. हाल के दिनों में भी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. जिसमें एक शख्स मजे से हंस के तालाब में नहाने चला गया. इसके बाद परिंदे ने उसका वो हाल किया कि अब वह कभी पानी में भी उतरने से पहले सौ बार सोचेगा. (Trending swan video)

यहां देखिए वीडियो

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स मजे से तालाब में नहाते हुआ नजर आ रहा है. जिसे एक काला हंस देख लेता है और उसका गुस्सा सीधा सांतवे आसमान पर पहुंच जाता है. जिसके बाद वह शख्स के ऊपर लगातार अपनी चोंच से हमला कर देता है और उसे बाहार निकाल कर ही दम लेता है. (Trending swan video)

इस मजेदार वीडियो को इंस्टाग्राम पर एक्टर शक्ति कपूर ने शेयर किया है. जिसे देखने के बाद लोग मजेदार कमेंट्स किए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि पक्षी कह रहा होगा नहीं-नहीं इस तालाब में नहीं. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि यहां कोई है जो नहीं चाहता कि कोई उसके पूल में आए. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को एक लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. (Trending swan video)