Animal Teaser Out: Animal मूवी का Teaser हुआ आउट, किलर लुक में दिखे रणबीर कपूर- देखें विडियो...
Animal Teaser Out: Teaser of Animal movie is out, Ranbir Kapoor seen in killer look - watch video... Animal Teaser Out: Animal मूवी का Teaser हुआ आउट, किलर लुक में दिखे रणबीर कपूर- देखें विडियो...




Animal Teaser Out :
नया भारत डेस्क : संदीप रेडी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ का टीजर सामने आ गया है. चॉकलेटी लुक से इतर रणबीर कपूर ने टीजर के जरिए धूम मचा दी है. फिल्म में वे लीड रोल प्ले कर रहे हैं और टीजर में उनका टफ लुक नजर आ रहा है. ‘कबीर सिंह’ के बाद वांगा इस बार गैंगस्टर ड्रामा लेकर आए हैं. रणबीर कपूर के बर्थडे पर फिल्म का टीजर जारी किया है. बता दें फिल्म 1 दिसम्बर को रिलीज होगी. (Animal Teaser Out)
संदीप रेडी वांगा अपने हीरो को एक अलग अंदाज में प्रस्तुत करने में माहिर हैं. वे दर्शकों को हीरो की एक अलग दुनिया में ले जाते हैं. ऐसा ही कुछ ‘एनिमल’ के टीजर में भी नजर आ रहा है. जिसमें हीरो का टफ लुक दिख रहा है, लेकिन उसके पीछे एक इमोशनल कहानी भी नजर आ रही है. (Animal Teaser Out)
रणबीर का डिफरेंट स्टाइल
पूरे टीजर में सबसे ज्यादा कोई ध्यान आकर्षित कर रहा है तो वह हैं रणबीर कपूर. रणबीर का टफ लुक बिलकुल जुदा है. लंबी दाढ़ी, स्टाइल और एक्शन उन्हें नए रूप में प्रजेंट कर रहा है. टीजर की शुरुआत लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और रणबीर के बीच बातचीत से शुरू होती है. जिसमें पापा की बात को लेकर रणबीर नाराज होते दिखते हैं. खूब सारे एक्शन के बाद रणबीर कहते हैं, ‘पापा अभी तो शुरुआत है, बहुत काम बाकी है, उसको मिलना है, मारना है, आप निराश मत होना पापा.’ (Animal Teaser Out)
सोशल मीडिया पर ‘एनिमल’ का टीजर आते ही सुर्खियां बटोरने लगा है. रणबीर कपूर के साथ ही रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल भी टीजर खास अंदाज में नजर आ रहे हैं. रश्मिका जहां साड़ी में खूबसूरत लग रही हैं. वहीं, बॉबी का टीजर में कोई डायलॉग नहीं है. वे टीजर के एंड में अलग रूप में नजर आ रहे हैं. (Animal Teaser Out)