Disha Patani Video With Krishna Shroff : टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ संग Bikini में चिल करती नज़र आई Disha Patani, नज़ारा देख लोग बोले...
Disha Patani Video With Krishna Shroff: Disha Patani was seen chilling in bikini with Tiger Shroff's sister Krishna Shroff, seeing the scene people said... Disha Patani Video With Krishna Shroff : टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ संग Bikini में चिल करती नज़र आई Disha Patani, नज़ारा देख लोग बोले...




Disha Patani Video With Krishna Shroff :
नया भारत डेस्क : दिशा पाटनी (Disha Patani) का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है जिसमें वो टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की बहन कृष्णा श्रॉफ (Krishna Shroff) के साथ विदेश में मस्ती करते हुए नज़र आ रही हैं। दोनों दोस्तों को यूं चिल करते हुए देख अब सोशल मीडिया पर खलबली मच गई है। अब लोगों के मन में कई सवाल खड़े हो रहे हैं जैसे क्या अभी भी दिशा और टाइगर के बीच पैचअप हो सकता है। (Disha Patani Video With Krishna Shroff)
एक्ट्रेस ने शेयर किया वीडियो
सामने आए इस वीडियो में दिशा अपने दोनों बेस्ट फ्रेंड्स के साथ नज़र आ रही हैं। कभी मौनी रॉय (Mouni Roy) और उनकी गहरी दोस्ती देखने को मिल रही है तो कभी वो टाइगर की बहन के साथ टाइम स्पेंड करते हुए नज़र आ रही हैं। इस दौरान दिशा (Disha Patani Bikini Photos) और कृष्णा को पूल में बिकिनी पहन एन्जॉय करते हुए देख फैंस भी क्रेजी हो गए हैं। सभी को उनका बिकिनी लुक काफी पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर अब इस वीडियो ने आग लगा दी है। (Disha Patani Video With Krishna Shroff)
फिर एक होंगे टाइगर और दिशा?
इसके अलावा समंदर किनारे भी दिशा मस्ती करते हुए दिखाई दे रही हैं। अब उनका ये वीडियो देखकर उनके और टाइगर के फिर एक होने के कयास लगाए जा रहे हैं। आपको बता दें, काफी वक्त पहले इनके ब्रेकअप की खबर सामने आई थी। कहा गया था कि टाइगर और दिशा ने आपसी सहमति से ये रिश्ता खत्म कर लिया। इसके बाद दिशा के किसी और के साथ रिलेशनशिप में होने की खबरों ने भी खूब ज़ोर पकड़ा। हालांकि, अभी भी फैंस यही चाहते हैं कि दिशा और टाइगर फिर से एक हो जाएं। (Disha Patani Video With Krishna Shroff)
साथ में फिल्मों में किया है काम
आपको बता दें, इस एक्स कपल ने बॉलीवुड मूवीज में भी साथ काम किया है। Baaghi 2 में उनकी केमिस्ट्री ऑडियंस को काफी पसंद आई थीं। इन दोनों का ऑन स्क्रीन रोमांस तो फैंस ने देखा ही है साथ ही ऑफ स्क्रीन केमिस्ट्री भी कई मौकों पर देखने को मिली। अब फैंस इन्हें साथ में देखने के लिए बेताब हैं। देखना होगा कि क्या ये दोनों कभी साथ आएंगे या नहीं। (Disha Patani Video With Krishna Shroff)