Sushant Singh - Rhea Chakraborty : 'मुझे चुड़ैल कहलाना पसंद है...', सुशांत सिंह की मौत पर बोलीं रिया चक्रवर्ती...

Sushant Singh - Rhea Chakraborty: 'I like being called a witch...', Rhea Chakraborty said on Sushant Singh's death... Sushant Singh - Rhea Chakraborty : 'मुझे चुड़ैल कहलाना पसंद है...', सुशांत सिंह की मौत पर बोलीं रिया चक्रवर्ती...

Sushant Singh - Rhea Chakraborty : 'मुझे चुड़ैल कहलाना पसंद है...', सुशांत सिंह की मौत पर बोलीं रिया चक्रवर्ती...
Sushant Singh - Rhea Chakraborty : 'मुझे चुड़ैल कहलाना पसंद है...', सुशांत सिंह की मौत पर बोलीं रिया चक्रवर्ती...

Sushant Singh - Rhea Chakraborty :

 

नया भारत डेस्क : बॉलीवुड के सुपरस्टार में से एक सुशांत सिंह राजपूत अब हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनसे जुड़ी खबरें अभी भी सामने आती रहती हैं. सुशांत और रिया चक्रवर्ती के रिश्ते से हर कोई वाकिफ था. सुशांत की मौत के बाद रिया को कई तरह की सवालों और परेशानियों का सामना करना पड़ा, इसे लेकर एक्ट्रेस अब समय समय पर चुप्पी तोड़ती हैं. उन्होंने हालिया इंटरव्यू में कई खुलासा किया है आईए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है. (Sushant Singh - Rhea Chakraborty)

हाल ही में हुए इंटरव्यू में रिया चक्रवर्ती ने अपने और सुशांत के रिलेशन को लेकर कई सवालों के जवाब दिए. उन्होंने कहा कि सुशांत के जाने के बाद उन पर इतने सारे आरोप लगाए, जिसे वह कभी सोच भी नहीं सकती थी. उन्हें चुड़ैल तक का टैग दे दिया गया. उन्हें यह तक कहा गया कि वह काला जादू जानती है. (Sushant Singh - Rhea Chakraborty)

रिया ने कहा, ‘ मुझे चुड़ैल कहलाना अब काफी पसंद है. पुराने जमाने में डायन कौन होती थी? डायन वह महिला होती थी जो इस पुरुष प्रधान समाज के राय को नहीं मानती हैं. मेरे मानना है कि मैं वही महिला हूं।’ एक्ट्रेस ने लोगों पर ताना मरते हुए कहा की- ‘शायद मैं काला जादू करना जानती हूं.’ आपको बता दें, रिया के लिए यह भी बात कही जाती थी कि वह सुशांत राजपूत पर जादू करती हैं और उसी के जारी हुआ उन्हें अपने बस में करती है. (Sushant Singh - Rhea Chakraborty)

लगे थे बड़े आरोप

रिया चक्रवर्ती को सुशांत की मौत के बाद जेल तक जाना पड़ा. उन पर उन्हें ड्रग्स देने का मामला भी सामने आया था. यह भी कहा गया था की सुशांत को आत्महत्या करने के लिए रिया चक्रवर्ती ने ही उकसाया था. इतना ही नहीं पैसे के लेनदेन को लेकर भी कई बातें सामने आई थी. (Sushant Singh - Rhea Chakraborty)