Highly Educated TV Actresses: टीवी की वो हसीन बालाएं जो एक्टिंग के साथ-साथ पढ़ाई में भी रही हैं माहिर, कोई है एमबीए तो कोई इंजीनियर, देखिये पूरी जानकारी...
Highly Educated TV Actresses: Those beautiful TV actresses who have been adept in acting as well as studies, some are MBA and some are engineers, see full details... Highly Educated TV Actresses: टीवी की वो हसीन बालाएं जो एक्टिंग के साथ-साथ पढ़ाई में भी रही हैं माहिर, कोई है एमबीए तो कोई इंजीनियर, देखिये पूरी जानकारी...




Top 6 Highly Educated TV Actresses :
टीवी दुनिया की एक्ट्रेस के लोग ज़बरदस्त दीवाने है. फिर चाहे वो नागिन सीरियल की नागिने हों या दीया और बाती की फेम दीपिका सिंह हों. चाहे बिग बॉस 15 की विनर या नागिन 6 फेम तेजस्वी प्रकाश हो या फिर 'दीया और बाती हम' फेम दीपिका सिंह हों. इनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और फैन्स उन पर जमकर प्यार बरसाते हैं. इन सभी एक्ट्रेस की ज़बरदस्त फैन फॉलोइंग है लेकिन टेलीविजन की यह एक्ट्रेसेस एक्टिंग की दुनिया में जितना नाम कमा चुकी हैं, उससे पहले शिक्षा के मामले में भी अच्छा प्रदर्शन करके आई हैं और हाईली एजुकेटेड हैं. आइए एक नजर डालती हैं टीवी की ऐसी एक्ट्रेसेस पर जो हैं हाईली एजुकेटेड. (Top 6 Highly Educated TV Actresses)
1. सुरभि ज्योति -
'कुबूल है' सीरियल में जोया के किरदार से दिलों में उतर गईं. एक्टिंग में तो माहिर हैं ही, उन्होंने इंग्लिश में एम.ए. कर रखा है. (Top 6 Highly Educated TV Actresses)
2. तेजस्वी प्रकाश -
तेजस्वी प्रकाश ने बिग बॉस 15 में जीत हासिल की और नागिन सीरियल हासिल किया. उनके पास इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशंस में इंजीनियरिंग की डिग्री है. (Top 6 Highly Educated TV Actresses)
3. रिद्धिमा पंडित -
रोबो बहू के किरदार में नजर आने के बार रिद्धिमा पंडित बिग बॉस ओटीटी में भी दिखीं. उनके पास सोशियोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री है. (Top 6 Highly Educated TV Actresses)
4. दीपिका सिंह -
'दीया और बाती हम' की एक्ट्रेस दीपिका सिंह के पास मार्केटिंग में डिग्री है. इस तरह एक्टिंग के साथ उन्होंने एजुकेशन को भी पूरा महत्व दिया है. (Top 6 Highly Educated TV Actresses)
5. त्रिधा चौधरी -
स्वाधीनता और दहलीज जैसे सीरियल्स के अलावा आश्रम वेब सीरीज से लोकप्रियता हासिल करने वाली त्रिधा के पास माइक्रोबायोलॉजी में ऑनर्स की डिग्री है. (Top 6 Highly Educated TV Actresses)
6. जैस्मिन भसीन -
'टशन-ए-इश्क' फेम एक्ट्रेस बिग बॉस में आईं और खूब छाईं. लेकिन एक्टिंग के साथ ही वह पढ़ाई में भी अव्वल रही हैं और उन्होंने एमबीए कर रखा है. (Top 6 Highly Educated TV Actresses)