CG की शिक्षिका को राष्ट्रपति पुरस्कार : छत्तीसगढ़ के इस शिक्षक को मिलेगा राष्ट्रपति के हाथों राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार…जानिये कौन है? जिन्हे मिलेगा छत्तीसगढ़ से राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार…
Chhattisgarh teacher Mamta Ahar will get National Teacher Award from the President शिक्षकों के लिए सबसे बड़े पुरस्कार यानि राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के चयनित शिक्षकों की सूची जारी कर दी गई है। इस चयन सूची में छत्तीसगढ़ की शिक्षिका ममता अहेर को भी शामिल किया गया है।




Chhattisgarh teacher Mamta Ahar will get National Teacher Award from the President
नया भारत डेस्क रायपुर। शिक्षकों के लिए सबसे बड़े पुरस्कार यानि राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के चयनित शिक्षकों की सूची जारी कर दी गई है। इस चयन सूची में छत्तीसगढ़ की शिक्षिका ममता अहेर को भी शामिल किया गया है। ममता सहायक शिक्षक हैं और राजधानी रायपुर के सखाराम दुबे प्राथमिक स्कूल में कार्यरत है। उन्हें यह पुरस्कार 5 सितंबर 2022 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में दिया जाएगा ।
रायपुर की ममता अहार को मिलेगा अवार्ड
छत्तीसगढ़ से रायपुर की सहायक शिक्षक ममता अहार का चयन हुआ है।लाखे नगर निवासी ममता रायपुर के शासकीय प्राइमरी स्कूल पं. सखाराम दुबे स्कूल में सहायक शिक्षक हैं। ममता को अनूठे अंदाज में बच्चों को पढ़ाती है। वो पिछले 23 वर्ष से बच्चों को गीतों के जरिये पढ़ाती है। ममता ने शिक्षा के विस्तार के लिए कई उल्लेखनीय काम किए हैं।
खासकर बच्चों को नृत्य-संगीत के माध्यम से रोचक तरीके से पढ़ाने के लिए वह पाठ को पंडवानी और पंथी में बदल देती हैं। नृत्य व संगीत के माध्यम से बच्च्चों को शिक्षा के प्रति आकर्षित करने का फार्मूला देकर ममता राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुई हैं। हिन्दी ही नहीं, अंग्रेजी , गणित विषयों पर भी ममता ने गीत रचना की है। पहाड़ा को नाच-नाचकर पढ़ाने के लिए उन्होंने गीत की रचना की है। ममता स्कूल शिक्षा विभाग की सरकारी योजनाओं से बच्चों व अभिभावकों को जागरुक करने के लिए भी यह गीत की रचना करती हैं। इसके पहले ममता अहार ने प्रदेश की आमा राइट योजना के लिए गीत गाया था।(Chhattisgarh teacher Mamta Ahar will get National Teacher Award from the President)