CG - शादीशुदा महिला से गैंगरेप: मायके जाने के लिए निकली थी, लिफ्ट देने के बहाने 3 दरिंदों ने बारी-बारी बनाया हवस का शिकार...

Chhattisgarh Crime News, Gang rape of a married woman, 3 accused arrested

CG - शादीशुदा महिला से गैंगरेप: मायके जाने के लिए निकली थी, लिफ्ट देने के बहाने 3 दरिंदों ने बारी-बारी बनाया हवस का शिकार...
CG - शादीशुदा महिला से गैंगरेप: मायके जाने के लिए निकली थी, लिफ्ट देने के बहाने 3 दरिंदों ने बारी-बारी बनाया हवस का शिकार...

Chhattisgarh Crime News 

Bilaspur: शादीशुदा महिला से सामूहिक दुष्कर्म करने वाले तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया हैं। बिलासपुर जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र का मामला है। महिला मायके जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी। लिफ्ट देने के बहाने आरोपियों ने गाड़ी में बैठा लिया। बात करते करते मंडी ले गए। तीनों बारी बारी से उसके साथ अनाचार किए। फिर कार से लाल खदान के पास छोड़ दिए। घटना के संबंध में किसी को बताने से मना भी किए। 

मस्तुरी थाने में पीड़िता रिपोर्ट दर्ज कराई थी की कल शाम वह अपने मायके जाने के लिए रोड में बस का इंतजार कर रही थी। उसी दौरान आरोपी वहा आया और उसे साथ चलने बोला। जिससे वह आरोपी की गाड़ी में बैठ गई। गाड़ी में दो अन्य उसके साथी थे जो उससे बात करते ग्राम रिसदा मंडी ले गए और तीनों बारी बारी से उसके साथ अनाचार किए तथा उसे अपनी कार से लाल खदान के पास छोड़ दिए और घटना के संबंध में किसी को बताने से मना किए।

पीड़िता आज थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट पर से बी एन एस की धारा 70(1) के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट महिला विवेचक द्वारा ली गई तथा पीड़िता का मुलाहिजा कराया गया। प्रकरण के तीनों आरोपी यजवेंद्र सिंह चंदेल अखिलेश सिंह चंदेल और प्रमोद सिंह चंदेल को हिरासत में लिया जा चुका है जिनको न्यायालय में पेश किया जाएगा।