School Timing Change: तेज गर्मी को देखते हुए स्कूलों के समय में परिवर्तन, आदेश जारी.....
Change in school timings in view of heat, orders issued, School Timing Change




School Timing Change
जांजगीर-चाम्पा। तेज गर्मी को देखते हुए स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है। 16 जून शाला प्रवेशोत्सव से सभी शैक्षणिक संस्थाएं प्रातः 7 बजे से 11 बजे तक संचालित होंगी। दो पालियों में संचालित हाई-हायर सेकेण्डरी स्कूल सुबह 11 बजे से दोपहर 4 बजे तक लगेंगी। वर्तमान में तेज गर्मी को देखते हुए जिले की सभी शैक्षणिक संस्थाओं के संचालन समय में शाला प्रवेशोत्सव 16 जून से परिवर्तन किया गया है। यह परिवर्तित समय आगामी आदेश तक प्रभावशील रहेगा।
जिला शिक्षा अधिकारी से जारी आदेशानुसार एक पाली में संचालित समस्त प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, हाई-हायर सेकेण्डरी स्कूल सोमवार से शनिवार तक प्रातः 7 बजे से 11 बजे तक संचालित होगी। ऐसे स्कूल जहां कक्षाएं दो पालियों में संचालित होती है, वहां प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाएं प्रातः 7 बजे से 11 बजे तक और हाई-हायर सेकेण्डरी शालाएं प्रातः 11 बजे से दोपहर 4 बजे तक संचालित की जाएगी। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि कार्यालय का समय यथावत रहेगा।