IPS ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ के DGP अशोक जुनेजा केंद्र में हुए डीजी इंपेनल... भारत सरकार ने जारी किया आदेश... 89 बैच के 14 आईपीएस अधिकारियों के नाम शामिल... देखिए लिस्ट.....
Appointments Committee of the Cabinet has approved the empanelment of the 14 Indian Police Service officers of 1989 batch for holding posts at the Centre at the level mentioned against their name नई दिल्ली। कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने 1989 बैच के 14 भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों (IPS) के नामों पर मंजूरी दे दी है. भारत सरकार की तरफ से आदेश जारी किया है. केंद्र ने आज 89 बैच के आइपीएस अधिकारियों को डीजी पद के लिए सूचीबद्ध किया. छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा भारत सरकार में डीजी इंपैनल हो गए हैं. देश भर के ग्यारह आईपीएस अफसरों में जुनेजा का नाम भी शामिल हैं.




Appointments Committee of the Cabinet has approved the empanelment of the 14 Indian Police Service officers of 1989 batch for holding posts at the Centre at the level mentioned against their name
नई दिल्ली। कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने 1989 बैच के 14 भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों (IPS) के नामों पर मंजूरी दे दी है. भारत सरकार की तरफ से आदेश जारी किया है. केंद्र ने आज 89 बैच के आइपीएस अधिकारियों को डीजी पद के लिए सूचीबद्ध किया. छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा भारत सरकार में डीजी इंपैनल हो गए हैं. देश भर के ग्यारह आईपीएस अफसरों में जुनेजा का नाम भी शामिल हैं.
पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा छत्तीसगढ़ के पुलिस महकमे के प्रमुख हैं. इससे पहले जुनेजा केंद्र में एडीजी इंपेनल थे. अब उनका कद बढ़ गया है. भारत सरकार में वे प्रतिनियुक्ति पर गए तो उन्हें वहां भी अब डीजी के समकक्ष पद मिलेगा. वे भारत सरकार में पहले भी काम कर चुके हैं. वे नारकोटिक्स में रहे, वहीं दिल्ली में कॉमनवेल्थ गेम्स के भी सिक्योरिटी इंचार्ज रहे.
देखें लिस्ट
Name Cadre Level to which empaneled
1. Vivek Srivastava GJ DG/DG Eq.
2. Sanjay Kundu HP DG/DG Eq.
3. Ajay Bhatnagar JH DG/DG Eq.
4. Nitin Agarwal KL DG/DG Eq.
5. Rahul Rashgotra MN DG/DG Eq.
6. Parag Jain PB DG/DG Eq.
7. Nina Singh RJ DG/DG Eq.
8. Safi Ahsan Rizvi UK DG/DG Eq.
9. P. V. Ramasashtry UP DG/DG Eq.
10. Ashok Juneja CG DG Eq.
11. Pramod Shripad Phalnikar MP DG Eq.
12. Sanjay Kumar MH DG Eq.
13. Ashish Gupta UP DG Eq.
14. Laltendu Mohanti UT DG Eq.