ग्राम पंचायत तितरवंड का पारम्परिक वार्षिक मेला 25 मार्च को




ग्राम पंचायत तितरवंड का पारम्परिक वार्षिक मेला 25 मार्च को
जिसमें 84 प्रांगणों के देवी देवता को आमंत्रित किया गया है
रात्रिकालीन राज्य स्तरीय प्रथम वर्ष डीजे डांस का आयोजन समिति द्वारा किया गया है
बड़ेराजपुर/तितरवंड़। कोंडागांव जिले के अंतर्गत विकासखंड बड़ेराजपुर के अंतिम छोर में बसे ग्राम पंचायत तितरवंड का पारम्परिक वार्षिक मेला 25 मार्च को होगा जिसमें माई श्री भंडारी के पुत्र पीला बाबू के आंगा मंदिर मे जोर शोर से तैयारी चल रही है ग्राम प्रमुख द्वारा एवं मेला समिति द्वारा पुरी तैयारी की गई है।
इस बार बहुत ही भीड़ देखने को मिलेगी आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों के भी इस मेला में शामिल होंगे जिसमें प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती सुनीता मरकाम उपसरपंच पुजारी गायता पटेल कोटवार एवं बड़ी संख्या में मोजुद रहे।