ग्राम पंचायत तितरवंड के पिटीसपाल नयापारा से हरवेल मार्ग पर आने जाने वाले राहगीरों को परेशानी




ग्राम पंचायत तितरवंड के पिटीसपाल नयापारा से हरवेल मार्ग पर आने जाने वाले राहगीरों को परेशानी
बीच सड़क पर सिमेंट गिट्टी होने पर परेशानी
अक्सर इस रोड़ पर गुजरते रहते हैं ग्रामीण
कोंडागांव/विश्रामपुरी। कोंडागांव जिला के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत तितरवंड के आश्रित ग्राम पिटीसपाल (नयापारा) से हरवेल जाने वाले मार्ग पर बीच सड़क पर सिमेंट गिट्टी एवं रेत होने पर दुर्घटना होते देखा जा सकता है जिससे कभी भी बड़ा हादसे के शिकार हो सकते हैं मिली जानकारी के अनुसार रोड़ के किनारे निलगिरी पेड़ के सभी और बाउंड्री लाइन फेनसींग तार लगाया जा रहा है पिछले एक सप्ताह से कार्य जारी था अभी तक गिट्टी को नहीं हटाया गया है और अधुरा छोड़ दिया गया है।