CG Assembly Election 2023 : दूसरे चरण के मतदान से पहले सीएम बघेल ने प्रदेश की जनता से की ये अपील,ट्वीट कर बोले-'फोन उठाइए और हर एक को…
प्रदेश में अब चुनाव का प्रचार-प्रसार बंद हो गया है। अब बस इंतजार है तो कल होने वाले मतदान और उसके बाद 3 दिसंबर का। वहीं, दूसरे चरण के मतदान के एक दिन पहले सीएम भूपेश बघेल ने लोगों से खास अपील की है




CG Assembly Election 2023
नया भारत डेस्क : प्रदेश में अब चुनाव का प्रचार-प्रसार बंद हो गया है। अब बस इंतजार है तो कल होने वाले मतदान और उसके बाद 3 दिसंबर का। वहीं, दूसरे चरण के मतदान के एक दिन पहले सीएम भूपेश बघेल ने लोगों से खास अपील की है।सीएम भूपेश बघेल ने एक्स पर ट्वीट कर कहा, जय जोहार! आप सबने नाश्ता कर लिया होगा। अब अपना फ़ोन उठाइए और रिश्तेदारों, मित्रों, परिचितों और पड़ोसियों को फ़ोन लगाइए, मेसेज भेजिए और कल जरूर मतदान करने के लिए कहिए. उन्हें हर एक वोट की कीमत समझाइए । हम सबको मिलकर छत्तीसगढ़ को जिताना है..
जय जोहार!
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 16, 2023
आप सबने नाश्ता कर लिया होगा. अब अपना फ़ोन उठाइए और रिश्तेदारों, मित्रों, परिचितों और पड़ोसियों को फ़ोन लगाइए, मेसेज भेजिए और कल जरूर मतदान करने के लिए कहिए.
उन्हें हर एक वोट की कीमत समझाइए।
हम सबको मिलकर छत्तीसगढ़ को जिताना है.