बिलासपुर का रिटायर अधिकारी हुआ साइबर फ्रॉड का शिकार डर कर 54 लाख रुपए डालें अलग अलग खातों में तीन गिरफ्तार पढ़े पूरी ख़बर

बिलासपुर का रिटायर अधिकारी हुआ साइबर फ्रॉड का शिकार डर कर 54 लाख रुपए डालें अलग अलग खातों में तीन गिरफ्तार पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर का रिटायर अधिकारी हुआ साइबर फ्रॉड का शिकार डर कर 54 लाख रुपए डालें अलग अलग खातों में तीन गिरफ्तार पढ़े पूरी ख़बर

साइबर ठग अब लोगों को लूटने का नया पैंतरा आजमा रहें हैं ये अब आपको कॉल कॉल कर के आपको आपके मोबाइल से अश्लील वीडियो अपलोड होने की जानकारी देंगे और कहेंगे की वो सीबीआई या क्राइम ब्रांच से बोल रहे है और आपके नाम एफ आई आर हुआ हैं फिर आपका आधार नंबर मांग सकते हैं आपकी लोकेशन बता सकते हैं आपसे पर्सनल जानकारी भी मांग सकते हैं आपको पूरी तरह से डरा देंगे फिर आपको बोलेंगे आपका नाम हटाने के लिए पैसा देना पड़ेगा और फिर लोग डर कर उनके बताए अकाउंट नंबरों पर पैसा डाल देते हैं ऐसा ही एक मामला बिलासपुर के आज्ञा नगर में रहने वाले एक अधिकारी के साथ हुआ जिसको ईडी की धमकी देकर 54 लाख रुपये की ठगी करने वाले राजस्थान और हरियाणा के तीन युवकों को रेंज साइबर पुलिस स्टेशन की टीम ने गिरफ्तार किया है।

आरोपी का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है और जांच की जा रही है। इससे धोखाधड़ी के और भी मामले सामने आने की संभावना है।

सीएसपी निमितेश सिंह ने बताया कि सिविल लाइन क्षेत्र के आज्ञा नगर निवासी जय सिंह चंदेल (71) सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। 24 जून को उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने रिटायर अधिकारी से कहा कि 'आपके मोबाइल से एक अश्लील वीडियो अपलोड किया गया है.' एफआईआर की कॉपी भी भेजी।

आधार कार्ड नंबर बताया गया
इसमें दर्ज मोबाइल नंबर सेवानिवृत्त अधिकारी का नहीं था. जालसाजों ने अपना आधार कार्ड नंबर भी बता दिया। सेवानिवृत्त अधिकारी ने कहा कि वह इस मामले में शामिल नहीं हैं। इस पर जालसाजों ने उनसे कहा कि इस मामले की जांच मुंबई पुलिस और ईडी से करायी जानी चाहिए.

उसने केस से नाम हटाने के लिए सेवानिवृत्त अधिकारी से पैसे की मांग की. जालसाजों की धमकियों से घबराए अधिकारी ने जालसाजों की बात मान ली और अलग-अलग बैंक खातों में 54 लाख रुपये जमा कर दिए। इसके बाद उन्होंने अपने बेटे को मामले की जानकारी दी. उन्हें अपने बेटे से धोखाधड़ी के बारे में पता चला।

राजस्थान और हरियाणा के निवासी
पीड़ित ने इसकी शिकायत रेंज साइबर थाने में की। जिसके आधार पर पुलिस टीम ने जांच शुरू की. साइबर सेल की जांच में पता चला है कि आरोपी राजस्थान और हरियाणा के रहने वाले हैं। इस पर पुलिस टीमें राजस्थान और हरियाणा भेजी गईं।

इस मामले में शामिल सिपाहियों ने विजय (29) निवासी ढाणी शेरावाली थाना ऐलनाबाद जिला सिरसा हरियाणा, अमित जालप (23) निवासी शादुलशहर जिला श्रीगंगानगर राजस्थान और निखिल सैनी (18) निवासी सरस्वती नगर श्रीगंगानगर राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपने खातों में अलग-अलग लोगों के नाम और मोबाइल नंबर इस्तेमाल करने की बात बताई। आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है.

ऐसे कॉल आए तो क्या करें 

सबसे पहले ऐसे मामले में कॉल करने वाला कहा से बात कर रहा है वो पूछे अगर वो आपके राज्य से हो तो अपने जिले के बारे में पूछें क्यों की अगर ऐसा कोई भी मामला होगा तो आपको आपके जिला मुख्यालय से ही कॉल आयेगा इतने में भी आपको समझ न आए तो पुलिस को कॉल कर के इसकी शिकायत दर्ज़ कराएं डरे बिल्कुल भी नही क्यों की ये आपकी डर का ही फायदा उठा कर ऐसे लूट को अंजाम देते हैं !