सड़क दुर्घटना में फिर एक मां ने खोया अपना सपूत मल्हार विश्राम गृह के पास हाइवा ने बाइक सवार को लिया चपेट में मौके पर मौत 3 गंभीर परिजनों ने किया चक्काजाम

सड़क दुर्घटना में फिर एक मां ने खोया अपना सपूत मल्हार विश्राम गृह के पास हाइवा ने बाइक सवार को लिया चपेट में मौके पर मौत 3 गंभीर परिजनों ने किया चक्काजाम
सड़क दुर्घटना में फिर एक मां ने खोया अपना सपूत मल्हार विश्राम गृह के पास हाइवा ने बाइक सवार को लिया चपेट में मौके पर मौत 3 गंभीर परिजनों ने किया चक्काजाम

बिलासपुर//मल्हार में दोपहर 2 बजे के आसपास बाइक सवार सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया जिसमे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई वही बाइक में बैठी महिला समेत सड़क में पैदल चल रहा एक अन्य युवक भी हाइवा के चपेट में आया है, जिसे तत्काल हॉस्पिटल भेजा गया है। मिली जानकारी के अनुसार मल्हार मेन रोड में स्थित विश्राम गृह के सामने गिट्टी से भरे हाइवा क्र CG 10 AM 7418 ने पीछे से बाइक क्र. CG 10 AE 4370 को अपनी चपेट में ले लिया जिससे बाइक चला रहे सूरज कैवर्त पिता मोहित राम कैवर्त उम्र लगभग 18 वर्ष हाइवा की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।


वही बाइक में पीछे बैठी मृतक की बड़ी बहन नेहा कैवर्त उम्र 28 वर्ष एव भाभी लता कैवर्त उम्र 28 वर्ष घायल हो गई है जिसमे बड़ी बहन नेहा कैवर्त गभीर रूप से घायल है। वही सड़क में पैदल चल रहा शिवकुमार कैवर्त भी हाइवा के चपेट में आया है जिसको गंभीर स्थिति में हॉस्पिटल भेजा गया है। वही दुर्घटना के बाद भाग रहे हाइवा को ग्राम बकरकुदा के पास पकड़ा गया है। दुर्घटना के बाद परिजन एवं ग्रामीणों ने मल्हार मस्तूरी मार्ग पर चक्काजाम कर दिया 

धान कटाई कर घर लौट रहा था परिवार 

जानकारी मिली है की नेवारी मोड़ के आगे लक्ष्मण सागर के पास मृतक का खेत था जिससे अपने ही घर के सदस्य भाई बहन और भाभी धान कटाई करने गए थे जो दोपहर कटाई कर वापस लौट रहे थे
जो दुर्घटना का शिकार हो गए।