CG-नर्स की हत्या : स्टेट हाईवे के पास नर्स की कुल्हाड़ी मारकर हत्या…सड़क पर मिली खून से लथपथ लाश…मचा हड़कम्प ,हत्या का गुनहगार कौन? जाँच में जुटी पुलिस…

Murder of CG-Nurse: The nurse was axed near the state highway…a blood-soaked body found on the road जशपुर जिले में गुरुवार को दिनदहाड़े एक नर्स की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई। घटना कुनकुरी से तपकरा जाने वाली स्टेट हाईवे पर ग्राम झरिया के पास हुआ। यहां बीच सड़क पर युवती लहुलुहान हालत में मिली। मरने वाली युवती की पहचान देवकी चक्रेश (22 वर्ष) के रूप में हुई है। वो टांगर गांव कांसाबेल की रहने वाली थी। मृतका कटंगखार में नर्सिंग स्टाफ थी।

CG-नर्स की हत्या : स्टेट हाईवे के पास नर्स की कुल्हाड़ी मारकर हत्या…सड़क पर मिली खून से लथपथ लाश…मचा हड़कम्प ,हत्या का गुनहगार कौन? जाँच में जुटी पुलिस…
CG-नर्स की हत्या : स्टेट हाईवे के पास नर्स की कुल्हाड़ी मारकर हत्या…सड़क पर मिली खून से लथपथ लाश…मचा हड़कम्प ,हत्या का गुनहगार कौन? जाँच में जुटी पुलिस…

Murder of CG-Nurse: The nurse was axed near the state highway…a blood-soaked body found on the road

नया भारत डेस्क : जशपुर जिले में गुरुवार को दिनदहाड़े एक नर्स की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई। घटना कुनकुरी से तपकरा जाने वाली स्टेट हाईवे पर ग्राम झरिया के पास हुआ। यहां बीच सड़क पर युवती लहुलुहान हालत में मिली। मरने वाली युवती की पहचान देवकी चक्रेश (22 वर्ष) के रूप में हुई है। वो टांगर गांव कांसाबेल की रहने वाली थी। मृतका कटंगखार में नर्सिंग स्टाफ थी।

 


जशपुर SDOP राजेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि खरीझरिया पुल के पास स्कूटी सवार एक युवती को अज्ञात व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। उन्होंने बताया कि युवती नीले रंग की नई स्कूटी पर सवार थी, जिस पर बबली लिखा हुआ है। उसकी लाश मुंह के बल सड़क पर औंधी लेटी मिली। उसके सिर के पिछले हिस्से से काफी खून बह रहा था।

 


जिस कुल्हाड़ी से युवती की हत्या की गई, वो भी लाश के पास ही पड़ी मिली। सूचना मिलने पर कुनकुरी थाना प्रभारी भास्कर शर्मा मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस टीम जांच में जुटी है कि आखिर युवती की हत्या क्यों की गई। अज्ञात आरोपी की तलाश की जा रही है। परिवार को घटना की सूचना दे दी गई है। जांच के लिए डॉग स्क्वॉड की भी मदद ली जा रही है।

 

जिस जगह पुलिस को देवकी की लाश मिली है, वह गांव की सड़क को हाइवे से जोड़ने वाली है। इस सड़क से आवाजाही कम रहती है। पुलिस का कहना है कि एक्टिवा स्टैंड में लगी हुई थी, लिहाजा यह माना जा रहा है कि जिसने भी देवकी पर वार किया वह उसका परिचित होगा और दोनों गाड़ी खड़ी करके बात कर रहे होंगे। ऐसा मानने की एक वजह और है कि उस रास्ते से देवकी आती-जाती है यह उसे पता होगा या फिर उसने मिलने बुलाया होगा। जिसने भी हत्या की है वह पहले से हथियार लेकर वहां पहुंचा था, लिहाजा उसने पूरी योजना के साथ हत्या की है। पुलिस को देवकी का मोबाइल भी वहां मिला है, जिसकी जांच की जा रही है।