CG News : शराब प्रेमियों के लिए बुरी खबर, इस दिन बंद रहेंगी शराब दुकानें, आदेश जारी…
शराब प्रेमियों के लिए बुरी खबर सामने आई है। दरअसल कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अजीत वसंत द्वारा मोहर्रम के अवसर पर 29 जुलाई को शुष्क दिवस घोषित किया गया है।




नारायणपुर। शराब प्रेमियों के लिए बुरी खबर सामने आई है। दरअसल कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अजीत वसंत द्वारा मोहर्रम के अवसर पर 29 जुलाई को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। जिले में स्थित समस्त देशी, विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानें एवं एफ.एल.4(क) व्यावसायिक क्लब व एफ.एल.7 सैनिक कैंटीन को पूर्णतः बंद रखा जावेगा। शुष्क दिवस के दौरान जिले में अवैध मदिरा संग्रहण, विनिर्माण, परिवहन व विक्रय पर पूर्णतः नियंत्रण रखने के लिए जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया गया है।
जगदलपुर आबकारी आयुक्त छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार 29 जुलाई 2023 को मोहर्रम के अवसर पर मदिरा विक्रय हेतु शुष्क दिवस घोषित किया गया है। उक्त निर्देश के परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. द्वारा मोहर्रम के अवसर पर 29 जुलाई को जिले में स्थित सभी प्रकार की मदिरा दुकानें अर्थात देशी मदिरा तथा विदेशी मदिरा दुकानों और एफएल-3 होटल बार, एफएल-7 सैनिक कैंटीन एवं मद्य भण्डागार जगदलपुर को बन्द रखे जाने के लिए आदेशित किया गया है। वहीं उक्त दिवस पर किसी भी प्रकार की अवैध मदिरा के विक्रय एवं चौर्यनयन न होने पाये, इस ओर कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गए हैं।