महिला मरीज के स्वास्थ्य खराब होने पर महिला डॉक्टर ने मरीज को देखने से किया इंकार बोली मेरा काम सिर्फ पर्ची लिखना,देखें मामले का वीडियो...

महिला मरीज के स्वास्थ्य खराब होने पर महिला डॉक्टर ने मरीज को देखने से किया इंकार बोली मेरा काम सिर्फ पर्ची लिखना,देखें मामले का वीडियो...
महिला मरीज के स्वास्थ्य खराब होने पर महिला डॉक्टर ने मरीज को देखने से किया इंकार बोली मेरा काम सिर्फ पर्ची लिखना,देखें मामले का वीडियो...

कवर्धा/ पंडरिया/मिली जानकारी के अनुसार मरीज के स्वास्थ्य खराब होने पर दिनांक:- 07-09-2024 को महिला मरीज के स्वास्थ्य सिरियस होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंडरिया ले जाया गया डॉक्टर की ड्यूटी थी पर डॉक्टर उपलब्ध नही थे

 


 

डॉक्टर को फोन के माध्यम से बुलाया गया जहां लगभग आधे घंटे बाद डॉक्टर पहुँचि और आकर अपने टेबल पर बैठ गई और बैठते ही बोलने लगी कि मरीज को एडमिट करना पड़ेगा जब डॉक्टर से कहा गया कि मरीज को चेक कर ले हम एडमिट करने को तैयार है तब डॉक्टर स्मृति के द्वारा कहा गया मैं मरीज को नही देखूंगी मेरे नर्स लोग देखेंगे मेरा काम दवाई की पर्ची लिखना मेरे सीनियरों ने यही सिखाया जो साफ वीडियो में सुनाई दे रहा है तब परिजनों के द्वारा विरोध किया गया और परिजनों द्वारा बार बार निवेदन किया गया कि मैडम एक बार मरीज को देख लें फिर भी देखने को तैयार नही हुई जिस पर परिजनों ने इसकी शिकायत BMO पंडरिया व CMHO को तत्काल उसी समय किया गया डॉक्टर भगवान का स्वरूप होते है मगर उक्त महिला डॉक्टर द्वारा मरीज को देखने से इंकार किया जाना दुर्भाग्य पूर्ण है एक जनप्रतिनिधि के साथ ऐसा दुर्व्यवहार कर सकते है तो आप जनता के साथ इनका रवैया क्या रहेगा यह सोचने वाली बात है ऐसे डॉक्टर के ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही किया जाना चाहिए ताकि भविष्य में इस प्रकार का कोई डॉक्टर जिसे भगवान का स्वरूप माना जाता है मरीजो के स्वास्थ्य के साथ लापरवाही न करें।