CG News: नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पति, सास और ननद गिरफ्तार.....
Newly married woman commits suicide by hanging, husband, mother-in-law and sister-in-law arrested, Chhattisgarh, crime news




Newly married woman commits suicide by hanging, husband, mother-in-law and sister-in-law arrested
मुंगेली। नवविवाहिता को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले आरोपी पति, सास एवं ननद को मुंगेली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दहेज की प्रताड़ना से तंग आकर नवविवाहिता पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। लोरमी थाना क्षेत्र का मामला है। थाना लोरमी क्षेत्रांतर्गत अंजली सोनी की शादी ग्राम डोंगरिया निवासी अविनाश सोनी के साथ 04.12.2022 को सामाजिक रीति-रिवाज से हुई थी।
शादी के बाद से ही अंजली सोनी कोे पति अविनाश सोनी, सास विमला देवी एवं ननंद ननही उर्फ आशा सोनी द्वारा देहज के नाम पर प्रताड़ित किया जा रहा था, जिससे मृतिका अंजली सोनी ने दिनांक 24.09.2023 को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, जिस पर थाना लोरमी में मर्ग क्रमांक 66/2023 धारा 174 जा.फौ. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना के दौरान मृतिका अंजली सोनी के परिजनों कथन का लिया गया।
मृतिका अंजली सोनी को शादी के बाद से ही उसके पति अविनाश सोनी, सास विमला सोनी एवं ननंद ननही उर्फ आशा सोनी द्वारा दहेज तथा नकदी रकम कम लाने के नाम पर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था, जिससे मृतिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, जिस पर थाना लोरमी में आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 351/2023 धारा 304बी, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।