CG-आबकारी टीम पर हमला: शराब पकड़ने गये आबकारी टीम की पर महिलाओं ने किया पथराव…गाड़ी में भी की जमकर तोड़फोड़…

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में महुआ शराब पकड़ने गई आबकारी टीम पर महिलाओं ने पथराव कर दिया Attack on CG-Excise team: Women pelted stones at Excise team who went to catch liquor

CG-आबकारी टीम पर हमला: शराब पकड़ने गये आबकारी टीम की पर महिलाओं ने किया पथराव…गाड़ी में भी की जमकर तोड़फोड़…
CG-आबकारी टीम पर हमला: शराब पकड़ने गये आबकारी टीम की पर महिलाओं ने किया पथराव…गाड़ी में भी की जमकर तोड़फोड़…

Attack on CG-Excise team: Women pelted stones at Excise team who went to catch liquor

नया भारत डेस्क : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में महुआ शराब पकड़ने गई आबकारी टीम पर महिलाओं ने पथराव कर दिया और उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। टीम ने दबिश देकर 85 लीटर महुआ शराब के साथ एक आरोपी को पकड़ लिया। उसे गिरफ्तार कर ले जाते देखकर महिलाएं भड़क गईं और हंगामा मचाते हुए पथराव कर दिया। ग्रामीण महिलाओं से बचने के लिए आबकारी विभाग के अफसर व जवान जान बचाकर भागने लगे। इस दौरान भीड़ ने उनकी गाड़ियों में जमकर तोडफोड़ कर दी। इस केस में पुलिस ने हमलावरों पर केस दर्ज कर लिया है। मामला सीपत थाना क्षेत्र का है

बताया जा रहा हैं कि आबकारी विभाग को सीपत थाना क्षेत्र के भिल्मी क्षेत्र में अवैध रूप से महुआ शराब बनाये जाने की जानकारी मिली थी। इस पुख्ता जानकारी के बाद आबकारी विभाग के सब इंस्पेक्टर प्रदीप वर्मा सहित 10 लोगों की टीम मौके पर कार्रवाई करने पहुंची थी। बताया जा रहा हैं कि आबकारी विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके से करीब 85 लीटर शराब को जप्ती बनाकर आगे की कार्रवाई कर रहे थे। इसी दौरान स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क गया। आक्रोशित लोगों ने एकाएक आबकारी विभाग की टीम पर हमला कर दिया। पथराव करने के साथ ही हाथ, डंडा से आबकारी विभाग की टीम को घेरकर पीटने की कोशिश की गयी।

 

इस दौरान मौके पर खड़ी विभाग की गाड़ी में भी जमकर तोड़फोड़ किया गया। किसी तरह से आबकारी विभाग के अधिकारी और जवान मौके से बचकर निकल पाये। उधर घटना में घायल आबकारी विभाग के सिपाही सहित सब इंस्पेक्टर प्रदीप वर्मा ने सीपत थाना में इस घटना की रिपोर्ट दर्ज करायी हैं। सीपत थाना प्रभारी ने बताया कि मारपीट की घटना में मुख्य रूप से 7 स्थानीय लोगों के साथ ही बस्ती के और भी दूसरे लोग शामिल थे। पुलिस इस घटना पर शासकीय कार्य में बाधा और बलवा सहित अन्य गंभीर धाराओं के तहत आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर रही हैं। वही पुलिस इस घटना में शामिल आरोपियों की पहचान कर धरपकड़ करने में जुट गयी हैं। एएसपी राहुल देव ने बताया कि मारपीट की घटना के मुख्य आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है, बाकि लोगों की भी जल्द गिरफ्तारी कर ली जायेगी।