डायरिया से दो की मौत: डायरिया के कहर से मचा हड़कंप...40 से ज्यादा अस्पताल में भर्ती,2 की हुई मौत…प्रशासन में हड़कंप…
डायरिया से दो लोगों की मौत हो गई है,जबकि 42 लोग अस्पताल में भर्ती हैं।




Two died due to diarrhea: There was a stir due to diarrhea ,More than 40 hospitalized
नया भारत डेस्क : भिलाई नगर निगम के कैंप-2 क्षेत्र में डायरिया का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को डायरिया से दो लोगों की मौत हो गई है,जबकि 42 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। पूरी घटना की जानकारी मिलते ही निगम कमिश्नर रोहित ब्यास, कलेक्टर,CMHO, महापौर समेत कई अधिकारी मरीजों से मिलने अस्पताल पहुंचे हैं।
बताया जा रहा है कि यह निगम की लापरवाही के चलते हुआ है। यहां के लोग काफी समय से जोन आयुक्त से गंदा पानी आने की शिकायत कर रहे थे, लेकिन जोन आयुक्त ने उनकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया। इससे लोग डायरिया की चपेट में आ गए और दो लोगों की मौत हो गई है।भिलाई नगर निगम की लचर व्यवस्था के चलते कैंप 2 क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ है।
मरने वालों में घासीदार नगर कैंप 2 निवासी कुश डहरिया (32 साल) और आदर्श नगर कैंप 2 निवासी एम माधवी (12 साल) के नाम शामिल हैं। अब भी 42 लोग डायरिया की चपेट में हैं। सभी को गंभीर हालत के चलते अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इनमें बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक महिला-पुरुष शामिल हैं। सीएमएचओ दुर्ग जेपी मेश्राम ने डायरिया से मौत की पुष्टि कर दी है।