सम्भाग स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बिरकोना के 08 बच्चों का हुआ चयन




बिरकोना (पंडरिया)-
वार्षिक खेल कैलेंडर के तहत गत दिवस पंडरिया के स्वामी आत्मानन्द अंगेजी माध्यम स्कूल के मैदान में जिला स्तरीय खेल हेतु चयन प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें पंडरिया विकास खण्ड के सीनियर, जूनियर एवम मिनी वर्ग के कन्या पंडरिया, बायस पंडरिया, महली, कापादाह, किशुनगढ़,आत्मानन्द पंडरिया, पांडातराई, कुंडा, कुकदूर, सोमनापुर, एम्बिशन पंडरिया आदि स्कूलों के अनेक छात्र- छात्राओं ने भाग लेकर खेल में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।नगर से लगे मिडिल स्कूल बिरकोना के बच्चों ने भी मिनी वर्ग में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, अपने मेहनत के दम पर दौड़, ऊंची कूद लम्बी कूद, गोला फेंक, तवा फेंक, रिले रेस आदि कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया एवम जिला स्तरीय खेल हेतु चयनित हुए।
कवर्धा के स्वामी करपात्री स्कूल के स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में मिडिल स्कूल बिरकोना के बच्चों ने अपने खेल का जौहर दिखाया। तथा विभिन्न विधाओं में सम्भाग स्तरीय खेल जो दल्ली राजहरा में आयोजित होने जा रहा है, उसमें अपना नाम दर्ज कराया।
मिनी वर्ग में मिडिल स्कूल बिरकोना से मुख्य रूप से चयनित छात्र-छात्राओं में बालिका वर्ग से कु.प्रतिज्ञा 100 मीटर दौड़ में प्रथम, कु.सुनैना मेरावी 200 मीटर में द्वितीय,कु. अनुजा ध्रुव 400 मीटर में द्वितीय, कु. प्रतिमा श्याम ऊंची कूद में प्रथम, कु. नीलम श्याम तवा फेंक में प्रथम। इसी तरह बालक वर्ग से राजा यादव 200 मीटर में प्रथम, मयंक पन्द्राम 400 मीटर में प्रथम,राजा ऊंची कूद में द्वितीय, नेतराम धुर्वे तवा फेंक में द्वितीय स्थान प्राप्त करके सम्भाग स्तरीय खेल प्रतियोगिता में शामिल होने अपने दावेदारी मजबूत किये। इस सम्पूर्ण खेल में बच्चों को आगे लाने में शिक्षक राजीव श्रीवास्तव की भूमिका महत्वपूर्ण व सराहनीय रही। क्रीड़ा अधिकारी अश्वनी चंद्राकर, राकेश नाथ, अजीज खान, संयोगिता बंजारे, मुकेश साहू, गणराज प्रधान एवम संगीता त्रिपाठी आदि खेल शिक्षकों एवम प्रशिक्षकों ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी तथा सम्भाग स्तरीय खेल में अच्छे प्रदर्शन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए सफलता की उम्मीद की।