CG:बेमेतरा जिले के कन्या हायर सेकेंडरी थान खम्हरिया के ब्याख्याता रविन्द्र यादव हुए बर्खास्त

CG:बेमेतरा जिले के कन्या हायर सेकेंडरी थान खम्हरिया के ब्याख्याता रविन्द्र यादव हुए बर्खास्त
CG:बेमेतरा जिले के कन्या हायर सेकेंडरी थान खम्हरिया के ब्याख्याता रविन्द्र यादव हुए बर्खास्त

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला के ब्याख्याता रविन्द्र यादव को संचालक लोक शिक्षण संचालनालय इंद्रावती भवन नवा रायपुर ने कल दिनांक 25 अगस्त 2022 को उनके पद से पृथक कर दिया 13 वर्ष पूर्व नारद सिंह राजपूत के शिकायत फर्जी अंक सूची से ब्याख्याता पद पर प्रमोशन पाने की जांच में दोषी पाए जाने पर साजा थाना में आपराधिक मामला दर्ज हुवा था जिस पर प्रथम श्रेणी न्यायालय साजा ने 30 मई 2022 को विभिन्न धाराओं के अंतर्गत तीन वर्ष की सजा एवं आर्थिक दण्ड का दंडात्मक आदेश जारी किए थे  जिला स्तरीय अधिकारियों के सरंक्षण के चलते और उच्च कार्यालय को अवगत नही कराए जाने के फलस्वरूप तत्काल बर्खास्तगी की कार्यवाही नही हो पाई थी जिस पर नारद सिंह ने डायरेक्ट शिक्षा विभाग को सूचित किया था अंततः डायरेक्टर ने कल 25 अगस्त को उक्त  ब्याख्याता के विरुध्द बर्खास्तगी की कार्यवाही कर दिए इस कार्यवाही से जिले में फर्जी सहा शिक्षक एल बी लोगो में एकबार फिर हड़कंप मच गई है