मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस जे नवनीत चांद के नेतृत्व में जगदलपुर ग्रामीण ब्लॉक के ग्राम पंचायत केकाचेरबहार पहुंचे




मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस जे नवनीत चांद के नेतृत्व में जगदलपुर ग्रामीण ब्लॉक के ग्राम पंचायत केकाचेरबहार पहुंचे
बस्तर के आम ग्रामीणों का
विश्वास जनता कांग्रेस जे के साथ मुक्तिमोर्चा को लेकर बढ़ा है - नवनीत
जगदलपुर । मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस जे
नवनीत चांद के नेतृत्व में जगदलपुर ग्रामीण ब्लॉक के ग्राम पंचायत केकाचेरबहार पहुंचे ,जहां जनचौपाल लगा कर ग्रामीणों समस्यायों को लेकर विभिन्न विषयों पर चर्चा संपन्न हुआ। ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को सामने रखा जिसे नवनीत पूरी गम्भीरता से सुना। उक्त जानकारी देते हुए मुक्तिमोर्चा के रेनू राम बघेल एवं ओम मरकाम ने कहा कि गांव में जन चौपाल लगातार जारी है यह पहली बार है की कोई पार्टी इतनी जागरूकता के साथ जो ना सत्ता में है ना विपक्ष में है जनता के बीच पहुंच रही है इसकी सराहना भी हो रही है।
जनचौपाल में श्री नवनीत ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोग,मूल भूत सुविधाओ से वंचित है छोटी छोटी समस्यायों के समाधान न होने से ग्रामीण त्रस्त यही कारण है उनका विश्वास जनता कांग्रेस जे के साथ मुक्तिमोर्चा को लेकर बढ़ रही हैं। इस अवसर पर बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के पदाधिकारियों के रूप में पीतम नाग,ओम मरकाम,रेनू राम बघेल,चेतन बघेल,रामू कश्यप,दायतरी पवन आदि एवं बहुतायत की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।