श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार ( टाउन हाल) जगदलपुर जिला बस्तर में कार्यक्रम संपन्न...

श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार ( टाउन हाल) जगदलपुर जिला बस्तर में कार्यक्रम संपन्न...
श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार ( टाउन हाल) जगदलपुर जिला बस्तर में कार्यक्रम संपन्न...

श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार ( टाउन हाल) जगदलपुर जिला बस्तर में कार्यक्रम संपन्न 

जगदलपुर : संत हिंदू धर्माचार्य सम्मेलन में हिन्दू धर्म, हिन्दू संसकृति एवं हिन्दू समाज का संरक्षण कर हिन्दू राष्ट्र की सर्वागीण उन्नति करने के लिए कटिबद्ध हो सकें समाज में व्याप्त वर्तमान संकट जैसे धर्मातरण, जिहाद, लवजिहाद, लैंड जिहाद, जन संख्या असंतुलन, गौ तस्करी, घुसपैठ एवं हिन्दू समाज के उपर होने वाले सांस्कृतिक आक्रमण और धर्मन्तरण का सामना कर उस पर विजय प्राप्त किया जा सके। इसके लिए पूज्य धर्माचार्य गण, संगठन समाज, परिवार एवं व्यक्ति अपने अपने स्तर पर क्या करें , क्या ना करें इसको लेकर चर्चा की साथ ही समाज में व्याप्त वर्तमान संकट जैसे मतांतरण, जिहाद, लव जिहाद, ओड जिहाद, जन संख्या असंतुलन, गौ-तस्करी, घुसपैठ एवं हिन्दू समाज के उपर होने वाले सांस्कृतिक आक्रमण पर विजय प्राप्त किया जा सके। इसके लिए धर्माचार्य, संगठन समाज, परिवार एवं व्यक्ति अपने अपने स्तर पर क्या करें, क्या ना करें ? जिससे संकटों का समाधान होकर समाज विश्व कल्याण के मार्ग पर अग्रसर हो सकें, इसी उद्देश्य से सम्मेलन आयोजित किया गया।

साथ ही छत्तीसगढ़ प्रदेश में तेजी से हो रहे धर्मांतरण लव जिहाद जमीन जिहाद जनसंख्या असंतुलन गौतस्करी गौमांस का व्यापार धार्मिक -सांस्कृतिक आक्रमण बाहरी घुसपैठ एवं हिन्दू समाज पर बढ़ते अत्याचार के विरुद्ध सर्व हिन्दू समाज को जात पात से ऊपर उठकर मैं सर्व प्रथम हिन्दू हूँ के भाव से कार्य करने एवं समाज को एकजुट करने के उद्देश्य से आयोजित होने वाले इस महा धर्म सम्मेलन में सम्पूर्ण संत पुजारी पंडा बैगा आचार्यों को एकत्रित कर सम्मिलित होने के लिए आह्वान किया।

मुख्य अतिथि - स्वामी परमात्मानंद महाराज
कार्यक्रम अध्यक्ष - स्वामी विशुद्धानंद  महाराज
कार्यक्रम प्रमुख - महामंडलेश्वर स्वामी सर्वेश्वर दास  महाराज
अतिथि संत - स्वामी नंदाचार्य  महाराज, स्वामी राकेश  महाराज, स्वामी वेदप्रकाशाचार्य  महाराज, स्वामी शिवदासानंद  महाराज, स्वामी प्रेमस्वरूपानंद महाराज

प्रांत कार्यध्यक्ष चंद्रशेखर वर्मा ,कुंवर राज बहादुर सिंह राणा ,रवि ब्रह्मचारी,लखीधर बघेल, प्रेम चालकी,पं. पंकज मिश्रा, सरिता यादव,हरि साहू,कमलेश विश्वकर्मा,अनिल अग्रवाल,घनश्याम नाग, होमेश राठौर,महेश कश्यप,मुन्ना बजरंगी,पवन राजपूत, बुदनी ताती, सुभम नाग, मुन्ना नाग, कांतिलाल साहू, उमा गुप्ता, सिकन्दर कश्यप, देवेन्द्र कश्यप, विक्रम सिंह ठाकुर, भवानी सिंह चौहान, अजय यादव, हेमंत कुमार,गंजामी बघेल, श्रीधर कश्यप, मनोज जोशी और सिरहा,गुनिया,पुजारी,गायता,माँझी,पटेल,नाइक,पाइक, हजारो की संख्या में उपस्थित थे।