सीआरपीएफ 150, 241,एसटीएफ, कोबरा 206 बटालियन ने मिनपा के ग्रामीणों के लिए सामूहिक भंडारा का आयोजन किया

सीआरपीएफ 150, 241,एसटीएफ, कोबरा 206 बटालियन ने मिनपा के ग्रामीणों के लिए सामूहिक भंडारा का आयोजन किया

सुकमा -जिला मुख्यालय सुकमा के अतिसंवेदन शील ग्राम मिनपा स्थित कैम्प में सीआरपीएफ सी / 150 बटा 0 , के.रि.पु. बल सी / 241 बटा ० के.रि.पु.बल और बी / 206 बटा ० कोबरा के द्वारा नवरात्रि के अवसर पर संयुक्त दुर्गा पूजा के उपलक्ष्य में एक सामूहिक भण्डारा का आयोजन श्री विमलेश चन्द्र झा द्वितीय कमान अधिकारी 150 बटा 0 के देख - रेख में किया गया ।

जिसमें श्री दीपक सिंह उप कमा ० 150 बटा ० , श्री मक्खन लाल , श्री दिलीप कुमार बेहरा , श्री रूपेश पाटिल सहा ० कमा 0 206 बटा ० कोबरा , डा ० भरत चिकित्सा अधिकारी ) 206 बटा ० कोबरा और श्री सुभाष चन्द्र मीणा सहा ० कमा ० 241 बटा ० के ० रि ० पु ० बल निरीक्षक पंकज खडका ( कम्पनी कमाण्डर एस ० टी ० एफ ० ) एवं कैम्प में उपस्थित अधिनस्थ अधिकारी गण व जवानो द्वारा बढ़ - चढ़ कर भाग लिया एवं ग्राम मिनपा थाना चिंतागुफा , जिला सुकमा के ग्रामीणों को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया जिसमे लगभग 250 ग्रामीण ( महिला , बच्चे और पुरूष ) शामिल हुए ।

 

जिसमे सबसे पहले 9 कन्यायों का पूजन एवं कन्याभोज के उपरांत आयोजन में आये हुए समस्त ग्रामीणों को भोजन कराया गया / चिकित्सक 206 बटा ० कोबरा के द्वारा बीमार एवं जरूरतमंद ग्रामीणो को इलाज तथा दवाओ का वितरण किया गया । इसके अलावा श्री विमलेश चन्द्र झा द्वारा आयोजन में शामिल हुए ग्रामीणों की समस्याओ को पूछा गया एवं भविष्य में किसी प्रकार कि जरूरत को पूरा करने के लिए आश्वासन दिया गया और यह बताया गया कि आपकी किसी भी प्रकार की समस्या का निदान सदैव इस कैम्प के माध्यम से दूर करने का प्रत्यन किया जाएगा ।