विधायक जैन ने विभिन्न घाटों पर पहुंचकर छठ पूजा की बधाई एवं शुभकामनाएं दी...




विधायक जैन ने विभिन्न घाटों पर पहुंचकर छठ पूजा की बधाई एवं शुभकामनाएं दी
विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की एवं छठ घाट पर व्रतियों से आशीर्वाद लिया
जैन की सहजता -सरलता देख लोगों ने कहा "आपकी सहजता किसी पद की मोहताज नहीं "
युवाओं, महिलाओं ने खिंचाई फोटो तो वरिष्ठों और व्रतियों ने दिया आशीर्वाद
जगदलपुर : रविवार तड़के जगदलपुर के निवर्तमान विधायक रेखचंद जैन ने सहयोगियों के साथ गंगामुंडा तालाब के मुख्य छठ घाट एवं अन्य घाटों पर पहुंचकर व्रतियों, उनके परिजनों व अन्य लोगों से भेंट की। छट महापर्व की बधाई दी। इस अवसर पर निवर्तमान विधायक रेखचंद जैन ने कहा कि लोक आस्था का यह महापर्व छठ पूजा हमें प्रकृति के पूजन की सीख देता है।
साथ ही, यह सीख देता है कि पूरे विश्व में केवल उगते सूरज की पूजा होती है पर छठ पूजा ही ऐसी पूजा है जिसमें पहले डूबते सूरज की पूजा होती है फिर उगते सूरज की क्योंकि हमारी सनातन संस्कृति हमें सिखाती है कि रात चाहे कितनी भी काली और घनी हो पर सूर्य का उदय निश्चित है, जिसका अस्त हुआ है उसका उदय भी होगा। छठ पूजा जाति, धर्म, सम्प्रदाय से ऊपर उठकर देशव्यापी स्वरूप ले रहा है।
पूर्वांचल से आरंभ हुआ यह पर्व आज देश विदेश सभी जगह मनाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में यह पर्व बड़ी श्रद्धा से मनाया जाता है इसलिए छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस पर्व पर छुट्टी घोषित किया है।
इस अवसर पर जगदलपुर से कांग्रेस विधायक प्रत्याशी जतिन जायसवाल, महापौर सफीरा साहू, सभापति कविता साहू, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुशील मौर्य, वरिष्ठ पार्षद राजेश राय, पार्षद कमलेश पाठक,बी ललिता राव, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरला तिवारी, वरिष्ठ नेता गौरनाथ नाग, परमजीत जसवाल, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अवधेश झा, इंटक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह भदौरिया,एस नीला, विरेन्द्र चौहान,असीम सुता, महेश द्विवेदी, अभिषेक नायडू समेत नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे।