भाजपा नेताओं पर अमर्यादित टिप्पणी करने के विरोध में भाजयुमो ने कवासी लखमा का किया पुतला दहन




भाजपा नेताओं पर अमर्यादित टिप्पणी करने के विरोध में भाजयुमो ने कवासी लखमा का किया पुतला दहन
कवासी लखमा ने मां की गाली देकर सभी माताओं का अपमान किया है - अविनाश
गाली देना कांग्रेस नेताओ के चरित्र को दर्शाता है - अविनाश
जगदलपुर 09/06/2023 :- कांग्रेस सरकार के आबकारी मंत्री व कोंटा विधायक कवासी लखमा द्वारा भाजपा नेताओं के ऊपर अभद्र भाषा का उपयोग किया जिसके खिलाफ़ भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला बस्तर ने कोर्ट चौक जगदलपुर में आबकारी मंत्री कवासी लखमा का पुरजोर विरोध कर पुतला दहन किया।
भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव ने पुतला दहन के दौरान कहा कि कांग्रेस सरकार के आबकारी मंत्री कवासी लखमा द्वारा जिस तरह से अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए भाजपा नेताओं सहित प्रत्येक कार्यकताओं को मां से जुड़ी गाली दी है इससे यह साफ प्रतीत होता है की कवासी लखमा के संस्कार किस तरह की है और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ऐसे असंस्कारी मंत्री को अपने मंत्री मंडल में स्थान दिए हुए है,ऐसे नेताओं से कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस सरकार की चाल चरित्र उजागर होती है।
जिलाध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस सरकार के आबकारी मंत्री ने पूरी माताओं सहित समस्त महिलाओ का अपमान किया है, जो की किसी भी तरह से उचित नही है, लोकतंत्र में गालियों का कही स्थान नही होना चाहिए, किंतु कवासी लखमा इसके पहले भी लगातार भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओ के उपर अमर्यादित भाषाओं का उपयोग करते आए हैं जोकि कवासी लखमा के सत्ता के नशे में अहंकार को दर्शाता है महिलाओं का अपमान करना कहीं से भी उचित नहीं है मां का भगवान से भी ऊपर स्थान माना जाता है आज कवासी लखमा ने उस देवी स्वरूप मां के सम्मान को ठेस पहुंचाया है।
इस पुतला दहन के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष रूपसिंग मंडावी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुधीर पांडे,जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र पांडे,जिला महामंत्री रामाश्रय सिंग,वेदप्रकाश पांडे,संजय विश्वकर्मा,नरसिग राव,आलोक अवस्थी,संतोष त्रिपाठी,रूपेश जैन,रिंकू पांडे,दिनेश पानीग्राही,नरेंद्र पानीग्राही,सपन देवांगन,संग्राम सिंग राणा,विक्रम यादव,जयराम दास,सतीश वाजपाई,राकेश तिवारी,संजय गुप्ता,लाला महावर,प्रकाश झा,दशरथ गुप्ता,रितेश सिन्हा,मनोज पटेल,अमर झा,यजुवेंद्र सिंग,शेखर शर्मा,अभिषेक पिंटू साव,गणेश नागवंशी,कृष्णा निषाद,सुरेश कश्यप,विकास पात्रों,योगेश मिश्रा,श्रीष मिश्रा,भुवनेश ध्रुव,रूपेश समरथ,विनय राजू,राज पांडे,योगेश पानीग्राही,जीत मिश्रा,अनीश आचार्य थे।