मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस जे बस्तर के नेता नवनीत चांद ने कुरंदी ग्राम पहुंच चौपाल लगा ग्राम वाशियो की सुनी समस्याएं - अजय बघेल/गीता भारती/राहुल पांडे/ओम मरकाम




ग्राम में गड्ढों से भरी कच्ची सड़क, पेयजल का गहरा संकट,पेंशन योजना की बदहाल अवस्था,बिजली आपूर्ति की कमी,प्रसिद्ध तलाब की बदहाल अवस्था जैसी अन्य समस्याओं के समाधान का गुहार लगाते ग्राम वाशी त्रस्त,जिमेदारी विभागीय अधिकारी,क्षेत्र के जनप्रतिनिधि विकास का झूठा खाखा खींचने सरकारी खर्चों की बैठकों में व्यस्त - नवनीत चांद
बस्तर के विकास का प्रतिबिंब बस्तर का ग्रामीण क्षेत्र, ग्राम पंचायतों के मौलिक अधिकार मूलभूत सुविधाओं से खिलवाड़ बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा जनता कांग्रेस जे नहीं करेगा बर्दास्त - नवनीत चांद
जगदलपुर। बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के बस्तर जिला अध्यक्ष नवनीत चांद के नेतृत्व एवं जगदलपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष अजय बघेल की अध्यक्षता में जगदलपुर ग्रामीण ब्लॉक के कुरंदी ग्राम पंचायत में जन चौपाल लगा ग्राम वासियों की समस्याएं सुनी गई ग्राम वासियों ने बताया कि जगदलपुर जनपद कार्यालय एवं जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय से मात्र 5 किलोमीटर की दूरी में यह ग्राम बसा हुआ है और विडंबना है कि शहर के नजदीक होने के बावजूद भी गांव में बुनियादी सुविधाओं का अभाव एवं सरकारी योजनाओं की जमीनी स्तर पर प्रगति नाम मात्र की है ग्राम पंचायत के प्रत्येक वार्ड में जाने वाली सड़क गड्ढों से भरी है। तो कई पारा के अंदर सी सी सड़क की मांग वर्षों से लंबित है।
वही लगातार ग्राम पंचायत के पेयजल आपूर्ति समस्याओं से ग्रामवासी जूझ रहे हैं। तो वही जगदलपुर ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों में एक मशहूर कुरंदी तलाब अपने जीर्णोद्धार की राह तक रहा है ग्राम वासियों ने बताया कि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को विगत 13 वर्ष से लगातार ग्राम वासियों की समस्याओं से अवगत करा समाधान हेतु गुहार लगाते ग्रामवासी त्रस्त हो चुके हैं।
परंतु क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार ग्राम पंचायत की समस्याओं से अवगत होने के पश्चात भी समस्याओं के प्रति उदासीन रवैया अपना कार्यक्रमों के भाषणों में जमीनी हकीकत से कोसों दूर हवा हवाई बातों में व्यस्त देखें जा रहे हैं इन बातों को सुनकर बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक नवनीत चांद एवं जगदलपुर ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष अजय बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा जो पंचायती राज पंचायतों को स्वतंत्र अधिकार देने व अपने मौलिक अधिकार के अंतर्गत अपने पंचायतों के विकास के लिए फैसला लेने के अधिकार से वंचित किया जा रहा है।
ग्राम पंचायत अधिनियम पांचवी अनुसूची के अंतर्गत ग्राम पंचायत व ग्राम वासियों को वृहद संवैधानिक अधिकार देता है व केंद्र राज्य योजनाओं के तहत वर्ष भर में लाखों रुपए की राशि आवंटित की जाती है ताकि ग्राम पंचायत अपने मौलिक आवश्यकताओं के अनुसार विकास कार्य व अन्य कार्यों पर खर्च कर सके परंतु विडंबना है कि वर्षों से इन राशियों को ग्राम पंचायत के खाते में आवंटित करने के पश्चात विभागीय जिम्मेदार अधिकारियों एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के लापरवाही पूर्वक कर्तव्य निर्वहन के चलते ग्राम पंचायत के मौलिक आवश्यकताओं को नजरअंदाज कर अपने दबाव में गैर जरूरी कार्यों पर खर्च करवाया जा रहा है बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा ग्राम पंचायत के अधिकारों के प्रति राज्य सरकार क्षेत्र के जनप्रतिनिधि वह जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों की उदासीनता कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।
पंचायत के मौलिक अधिकार एवं आवश्यक मांगो समस्याओं के समाधान हेतु लगातार संघर्ष करने का बीड़ा मुक्ति मोर्चा ने उठाया है यदि समय उपरांत ग्राम पंचायतों की समस्याओं का समाधान जिम्मेदारों के द्वारा नहीं किया जाता है तो मजबूरन ग्राम वासियों को मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व में सड़कों का आंदोलन करने हेतु 5 दिन होना होगा।
इस दौरान जगदलपुर ग्रामीण ब्लॉक उपाध्यक्ष गीता भारती शहर महामंत्री ओम मरकाम एवं मुक्ति मोर्चा शहर युवा संगठन अध्यक्ष राहुल पांडे आदि पदाधिकारी एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।