माननीय खाद्य एवं संस्कृति मंत्री एवं माननीय CGMSC बोर्ड के अध्यक्ष जी ने किया वार्षिक जतरा मेला बरगीडीह का किया उद्घाटन
Honorable Minister of Food and Culture and Honorable Chairman of CGMSC Board inaugurated the annual Jatra fair Bargidih




बरगीडीह -- प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम पंचायत बरगीडीह लुण्ड्रा मे वार्षिक जतरा मेला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में खाद्य मंत्री माननीय अमरजीत भगत जी छत्तीसगढ़ शासन एवम विधायक लुण्ड्रा तथा सीजीएमएससी बोर्ड के अध्यक्ष माननीय डॉ प्रीतम राम जी मौजूद रहे। साथ ही किसान कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश महामंत्री माननीय श्री हलीम फिरदौसी जी ने कहा कि जतरा मेला आदिवासी समाज के बीच प्रेम का प्रतीक के तौर पर आयोजित किया जाता है। इससे सभी जातियों के लोगों के बीच सद्भाव बढ़ता है। साथ ही घर में सुख शांति एवं समृद्धि भी आती है। आदिवासी समाज के लिए जतरा मेला एक पारंपरिक त्यौहार है। जिसमें समाज के हर वर्ग के लोग शामिल होकर खुशियां मनाते है।
सम्पूर्ण कार्यक्रम में -- माननीय हलीम फिरदोसी जी महामंत्री प्रदेश किसान कांग्रेस छत्तीसगढ़, शकुंतला फिरदौसी जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 09 लुण्ड्रा , बिरेंद्र सिंह समन्वयक राजीव युवा मितान क्लब लुण्ड्रा,निलय त्रिपाठी,प्रदीप गुप्ता पालू, असलम फिरदौसी, अनवर फिरदौसी, अरबाज खान जिला मीडिया प्रभारी NSUIसरगुजा, प्रमोद यादव,पत्रकार सैफ फिरदौषी,राहुल सिन्हा, सरफराज फिरदौसी, हारून फिरदौसी, आसिफ सिद्दीकी, पप्पु खान, अबदुल मालिक अलीम फिरदौसी तुलेश्वर राम सादिक फिरदोसी दुर्गा गुप्ता, दीवाना फिरदौशी अमित गुप्ता वीरेन्द्र सिंह निलय त्रिपाठी अभिषेक सिंह अनिल कैलाश गुप्त रोशन सिंह, जानू गुप्ता,ताहिर अंसारी जागेश्वर सिंह,सहित काफी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे,