बेमेतरा:बेलगांव सरपंच ने डीईओ को लिखे पत्र व्याख्याता रीता शर्मा का अध्यापन व्यवस्था आदेश को तत्काल निरस्त करने

बेमेतरा:बेलगांव सरपंच ने डीईओ को लिखे पत्र व्याख्याता रीता शर्मा का अध्यापन व्यवस्था आदेश को तत्काल निरस्त करने

संजूजैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा जिले के साजा ब्लाक के अंतर्गत ग्राम बेलगांव में हाई स्कूल में पदस्थ व्याख्याता रीता शर्मा का अध्यापन साजा हाई स्कूल कर दिया गया है जिसके बाद से बेलगांव में विज्ञान के टीचर नहीं होने से बच्चों के पढ़ाई में असर जिसके बाद  बेलगांव सरपंच ने डीईओ को लिखे पत्र ,व्याख्याता रीता शर्मा का अध्यापन व्यवस्था आदेश को तत्काल निरस्त करने की मांग की गई

*ब्यवस्था निरस्त नही होने की स्थिति में सरपंच बेलगांव ने स्कूल में तालाबंदी और अनिश्चतकालीन धरना की चेतावनी दिए*


ब्यवस्था निरस्त के संबंध में डीईओ श्री अरविंद मिश्रा का कहना है पूरे जिले में जितने भी ब्यवस्था हुवा है 07 सितंबर तक सब का मूल संस्था में वापसी का आदेश जारी हो जाएगा*