विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला बस्तर नगरनार प्रखंड खंड,उपखंड समिति की बैठक संपन्न




जगदलपुर। हिंदू समाज को तोड़ने का लगातार प्रयास किया जा रहा है गणेश स्थापना को लेकर चर्चा रहा कुछ समय से कुछ लोग माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं गणेश ना बिठाना उसे खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर प्रचार करना इस सब को लेकर चर्चा किया गया क्षेत्र में लगातार बस्तर के आदिवासी समाज एवं माहरा समाज और अन्य समाज को धर्मांतरण मतानतरण लव जिहाद जैसे समस्याओं को लेकर भी चर्चा हुआ सभी कार्यकर्ताओं ने अपने अपने गांव एवं क्षेत्र में घुसने नहीं देंगे और पुरजोर विरोध करेंगे ऐसा सभी ने सहमति जताई।
मुख्य रूप से उपस्थित थे जिला अध्यक्ष लखिधर बघेल जी जिला मंत्री हरि साहू सामाजिक समरसता जिला प्रमुख गंगाराम पुजारी जगदलपुर नगर अध्यक्ष पवन राजपूत प्रखंड अध्यक्ष कैलाश ठाकुर प्रखंड उपाध्यक्ष संतोराम कश्यप खंड अध्यक्ष सुकमन नागेश गरावंड खुर्द सरपंच महादेव बघेल रमेश कश्यप गणेश बघेल पिंटू नाग रमेश नाग सिंधु नाग शत्रुघ्न नाग प्रहलाद कश्यप लकी नाग शंकर नाग सोनू नाग गोलू नाग राजू नाग मानदेव कश्यप हीरालाल बघेल सीताराम गुरुराम बघेल बबलू नाग रामे बघेल सुनील सेठिया लकी बघेल मदन कश्यप दुपराज कश्यप नेहरू कश्यप रामसिंह नागेश दीपक कश्यप मनीष नाग प्रेम नाग कमलेश नागेश क्षेत्र के विहिप बजरंग दल खंड उपखंड एवं ग्राम समिति के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।