CG:बेमेतरा SDM सुरुचि सिंह (IAS) ने लिए जिला एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के साथ... टी आई प्रोजेक्ट,समाज कल्याण विभाग का समन्वय बैठक

CG:बेमेतरा SDM सुरुचि सिंह (IAS) ने लिए जिला एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के साथ... टी आई प्रोजेक्ट,समाज कल्याण विभाग का समन्वय  बैठक
CG:बेमेतरा SDM सुरुचि सिंह (IAS) ने लिए जिला एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के साथ... टी आई प्रोजेक्ट,समाज कल्याण विभाग का समन्वय बैठक

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा : संपूर्ण भारत देश में लाईलाज बीमारी एच आई वी/एड्स से बचाव व नियंत्रण के लिए भारत सरकार स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा  नेशनल एड्स कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन ( NACO) तहत प्रत्येक राज्य में राज्य एड्स नियंत्रण कार्यक्रम एवं जिलामे जिला एड्स नियंत्रण कार्यक्रम संचालित है जिसके अंतर्गत एचआईवी/एड्स के बारे में संपूर्ण जानकारी,परामर्श,जांच धनात्मत मरीजों का गोपनीयता रखते हुए उन्हें ए आर टी लिंक के साथ उन्हे स्वस्थ्य सेवा उपलब्ध करवाना,उनके सामाजिक आर्थिक पहलू को गोपनीयता रखते हुए विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराने यह कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है । जिसमे विभिन्न  समुदाय  को शासन द्वारा विभिन्न सेवा सुविधा प्रदाय किया जाता है । इसी को ध्यान में रखते हुए,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व.सुरुचि सिंह (I.A.S)  ने  जिले में संचालित टी.आई परियोजना जीवन रेखा फाउंडेशन, सामाज कल्याण विभाग,जिला एड्स नियंत्रण कार्यक्रम बेमेतरा नोडल आधिकारी व स्टॉफ के साथ समन्वय बैठक  रखा गया जिसमे बेमेतरा जिला में जितने भी हाई रिस्क ग्रुप के व्यक्ति है उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लिया गया, साथ ही बेमेतरा जिला में  एचआईवी पॉजिटिव की दर  पर चर्चा  , तृतीय लिंग समुदाय के लिए श्रम विभाग से रोजगार तथा स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम हेतु चर्चा , टी जी कार्ड के लिए सभी ट्रांस जेंडर से आवेदन करने के लिए कहा गया, समाज कल्याण विभाग को निर्देश दिए कि शीघ्र जिला बेमेतरा के तृतीय लिंग को पहचान पत्र बनवा कर प्रदान करे बैठक में उपास्थित, समाज कल्याण विभाग से उपसंचालक, बरखा कासू, जिला एड्स नियंत्रण कार्यक्रम  नोडल डॉ खगदेव साहू , आईसीटीसी काउन्सलर पुराणिक नायक ,जीवन रेखा फाऊंडेशन ,बेमेतरा के प्रोग्राम मैनेजर –विकास मेश्राम, काउन्सलर–मंजुषा शर्मा ,निगरानी मूल्यांकन अधिकारी– भुवनेश्वर गेंदले  मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।