आम आदमी पार्टी की सदस्यता अभियान जोरों पर, बस्तर जिले के हर ब्लॉक से जुड़ रहे हैं रोज सैकड़ो ग्रामीण - तरुणा




जगदलपुर / छत्तीसगढ़। आम आदमी पार्टी की सदस्यता अभियान जोरो से चल रही है जिसकी जानकारी प्रेस को जिलाध्यक्ष तरुणा साबे बेदरकर ने दी।
गौरतलब है कि पंजाब चुनाव के अभूतपूर्व परिणाम के बाद छत्तीसगढ़ का बस्तर जिला भी अछूता नही रहा है ।यंहा भी एक मात्र विकल्प केजरवाल दिखाई दे रहे हैं जिसका परिणाम है कि गांव गांव से लोग आम आदमी पार्टी की सदस्यता ले रहे हैं ।तरुणा ने आगे बताया कि विगत दिनों इस अभियान को गति देने हेतु ही दिल्ली से आये प्रभारी और प्रदेश पदाधिकारियों ने सभी कार्यकर्ताओं और बस्तर जिले के पदाधिकारियों की बैठक बिनाका मॉल में ली थी।और सभी को दिशा निर्देश के साथ ऊर्जा का संचार किया गया था।जिसका परिणाम है कि सभी पदाधिकारी अपने अपने जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए लोगो तक पहुँच कर लोगो को पार्टी में शामिल कर रहे हैं।
आज दरभा ब्लॉक के हजारी गुड़ा में जगदलपुर अध्यक्ष शुभम सिंह के नेतृत्व में लगभग 70 लोगो ने और लोहंडीगुड़ा ब्लॉक् के नेगानार में जिला उपाध्यक्ष दंति पोयम के नेतृत्व में 55 लोगो ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली।
शुभम सिंह ने बताया कि वो उत्तरप्रदेश चुनाव में शामिल होकर आए थे।वंही जोश अब जगदलपुर के हर पंचायत में देखने को मिल रहा है।सभी चाहते हैं एक मौका केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को मिलना चाहिए।नेगानार और हजरिगुड़ा में सदस्य्ता के दौरान जगदलपुर अध्यक्ष शुभम सिंह के साथ सचिव विवेक पांडेय और जिलाध्यक्ष दंति पोयम के साथ चित्रकोट विधानसभा अध्यक्ष सुखमन कोर्राम,बाह्मन, नीलू आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।