DHAMTARI : पहली बार लगे लर्नर लाइसेंस CAMP का लोगों ने की सराहना.......लाइसेंस बनवाने लोगों में दिखा गजब का उत्साह..... सुबह से देर शाम तक लगी रही भीड़ ,जिला परिवहन अधिकारी ने कहा..!




छत्तीसगढ़ धमतरी..... जिला परिवहन विभाग द्वारा नगरी के कन्याशाला स्कूल परिसर में लगाए गए लर्निंग लाइसेंस शिविर को लेकर लोगों में काफी उत्साह नजर आया...लाइसेंस बनाने को लेकर परिवहन विभाग का नगरी में इस तरह का यह पहला शिविर था ,लिहाजा लाइसेंस बनाने के लिए लोगों का भीड़ होना लाजमी था...सुबह 10 बजे से देर शाम लोगों की भीड़ लगी रही रही, साथ ही लाइसेंस बनाने को लेकर लोगों में भी जबदरस्त उत्साह दिखा...कल के शिविर में शाम चार बजे तक 112 लोगों का लर्निंग लाइसेंस बन चुका था जिसमें 25 से 30 की संख्या में महिलाएं भी थी...लाइसेंस के लिए लगाए गए इस शिविर का वहाँ पर मौजूद लोगों ने खूब सराहना की बताया कि नगरी में शिविर का आयोजन होने से स्थानीय लोगों को काफी सुविधा मिल जाती है... उनका धमतरी आने - जाने का खर्च और समय दोनों बच जाता है... लोगों ने मांग किया है कि शिविर को एक दिन से बढ़ाकर दो या तीन का करना चाहिए... और इस तरह के शिविर का आयोजन समय - समय पर होते रहना चाहिए जिससे लोगों को काफी सुविधा मिलती है...जिसके लिए लोगों ने विभाग की सराहना भी की ,जिला परिहवन अधिकारी ने बताया कि नगरी में लर्निंग लाइसेंस कैम्प लगाया गया है...लोगों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है,अभी तक 112 लोगों का लर्निंग लाइसेंस बन चुका है ,जिसमें 20 से 25 महिलाएं है बाकी के लिए उन्हें जिला परिवहन कार्यालय धमतरी आना पड़ेगा,समय - समय पर इस तरह के शिविर का आयोजन करते रहेंगे....