बस्तर जिला युवा कांग्रेस ने बाहरी यात्रियों की सुरक्षा व सुविधा हेतु असिस्टेंट सिक्योरिटी कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन...

बस्तर जिला युवा कांग्रेस ने बाहरी यात्रियों की सुरक्षा व सुविधा हेतु असिस्टेंट सिक्योरिटी कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन...
बस्तर जिला युवा कांग्रेस ने बाहरी यात्रियों की सुरक्षा व सुविधा हेतु असिस्टेंट सिक्योरिटी कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन...

बस्तर जिला युवा कांग्रेस ने बाहरी यात्रियों की सुरक्षा व सुविधा हेतु असिस्टेंट सिक्योरिटी कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

रेलवे पुलिस RPF द्वारा यात्रियों से दुर्व्यवहार कर जगदलपुर का नाम खराब करना गलत, असिस्टेंट सिक्योरिटी कमिश्नर ने दिया कार्यवाही का आश्वासन - संदीप दास

जगदलपुर : आज बस्तर जिला युवा कांग्रेस के शहर जिला उपाध्यक्ष संदीप दास सहित कॉंग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा जगदलपुर बस्तर संभाग के सबसे बड़े शहर के रेलवे स्टेशन में आ रहे बाहरी यात्रियों की सुरक्षा व उनकी बेहतर सुविधाएं प्रदान करने व रेलवे पुलिस RPF के द्वारा किए गए दुर्व्यवहार के विरूद्ध उचित कार्यवाही को लेकर दक्षिण मध्य रेलवे के असिस्टेंट सिक्योरिटी कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन सौंपने के दौरान शहर जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष संदीप दास द्वारा रेलवे में यात्रियों की असुविधा व अनियमितता से असिस्टेंट सिक्योरिटी कमिश्नर को अवगत कराते हुए कहा विगत कई दिनों से यात्रियों की सुरक्षा व उन्हें रेलवे स्टेशन में नही मिलने वाली सुविधाओं साथ ही रेलवे पुलिस RPF द्वारा यात्रियों के साथ अभद्रता किया जा रहा है चूंकि बस्तर संभाग का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन जगदलपुर शहर में है और यह पूरी तरह से आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र भी है और इस समय बस्तर दशहरा सहित नवरात्र का पावन पर्व भी संचालित है यहां का बस्तर दशहरा विश्व प्रसिद्ध माना जाता है।

ऐसे में यहां पर प्रदेश सहित देश विदेश से भारी संख्या में पर्यटक आते हैं और यहां की रीतिनीति व होने वाली विभिन्न विविधताओं के साथ माता की आराधना करते हैं साथ ही यहां की मनमोहकता को देखते व आनंद लेते हैं और ऐसे समय मे यह यात्रियों द्वारा रेलवे पुलिस प्रशासन द्वारा अभद्रता करना बेहद शर्मनाक व निंदनीय है न ही उनकी कोई सुरक्षा है जिससे बस्तर रेलवे सहित हमारे शहर जगदलपुर का नाम भी खराब होगा,बाहर से पहुँच रहे यात्रियों को RPF रेलवे पुलिस द्वारा अपमानित कर नियम क़ानून की हिदायत देते हुए उन्हें दुर्यव्यवहार कर स्टेशन में भगाया जा रहा हैं चूंकि बस्तर आदिवासी बहुमूल्य छेत्र हैं यहाँ पर हर व्यक्ति होटल लाज लेने में सक्ष्म नहीं होता हैं और बाहर से आए मेहमान स्वरूपी यात्रियों को असुविधाओं का सामना भी करना पड़ रहा हैं।

अतः आपसे हमारी सविनय अनुरोध व यह निम्न मांगे हैं कि यात्रियों के साथ किये गए अभद्रता को देखते हुए संबंधित अधिकारीयों पर कार्यवाही हो,बाहर से पहुँच रहे यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करें वेटिंग हॉल में साफ सफाई और बैठने की सुविधा दुरुस्त करें,यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित कर उनसे विनम्रता से व्यवहार की जाए,रेलवे परिसर में लगे हुए बंद पड़े सी.सी.टी.वी कैमरे की मरम्मत कर पुनःशुरू किया जाए,रेलवे स्टेशन में साफ सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जाए।वही असिस्टेंट सिक्योरिटी कमिश्नर के द्वारा उक्त मागों व यात्रियों के साथ हुए दूर्यव्यव्हार हेतु RPF पुलिस के खिलाफ जांच कर कार्यवाही करने यथावत आश्वासन भी दिया गया।*

ज्ञापन सौपने के दौरान पार्षद कोमल सेना, महामंत्री ज़ाहिद हुसैन,महेश दिवेदी, अनुराग महतो,विक्रांत सिंह,शादाब अहमद, उस्मान रज़ा सहित अन्य मौजूद रहे।