डीएवी एम पी एस लखनपुर में महिलाओं के लिए निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम
Free computer training program for women at DAV MPS Lakhanpur




लखनपुर - डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल केवरी में महिलाओं के लिए नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस सत्र के लिए कई महिलाओं ने अपना निःशुल्क पंजीयन कराया इस कार्यक्रम की शुरुआत की घोषणा डीएवी के उप क्षेत्रीय अधिकारी श्री प्रशांत कुमार ने की थी उनका कहना था की डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को कंप्यूटर साक्षरता कार्यक्रम के तहत डिजिटल रूप से प्रगतिशील दुनिया के लिए आवश्यक कंप्यूटर इंटरनेट सोशल मीडिया का संचालन आदि की बुनियादी शिक्षा निःशुल्क देंगे विद्यालय के प्राचार्य विनय श्रीवास्तव ने कहा कि यह हमारी सामाजिक प्रतिबद्धता है कि जिस क्षेत्र में विद्यालय है वहां के अन्य लोगों को भी इस का लाभ मिल सके। आज के डिजिटल युग में अधिकांश कार्य कंप्यूटर के माध्यम से ही होते हैं साथ ही तमाम शासकीय योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए कंप्यूटर के माध्यम से आवेदन किया जाता है इसके अलावा कृषि, व्यवसाय जैसे अन्य कई क्षेत्र के कार्यों के लिए नवीन ज्ञान प्राप्त करने हेतु इंटरनेट का ज्ञान बेहद आवश्यक है। इसीलिए इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इस कार्यक्रम के तहत एम एस ऑफिस में वर्ड एक्सेल पावर प्वाइंट आदि का व्यवहारिक ज्ञान तो दिया ही जायेगा साथ ही इंटरनेट सर्फिंग और ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के लिए आवश्यक सावधानियों का प्रशिक्षण दिया जायेगा। यदि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिलाओं की उपस्थिति नियमित होती है, तो निकट भविष्य में उनके लिए अन्य व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे आज के इस कार्यक्रम में विद्यालय के कंप्यूटर शिक्षक अनुराग केशरवानी शिखा सिंह एवं पूनम सोनी उपास्थित रहे