CG Job Alert : नौकरी का सुनहरा मौका,इतने पदों पर भर्तियां, प्लेसमेंट कैंप के जरिए होगी भर्ती,देखें डिटेल...

| जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जशपुर के द्वारा 13 अप्रैल को पदो हेतु प्लेसमेंट कैम्प( placement camp) का आयोजन किया जा रहा है।

CG Job Alert : नौकरी का सुनहरा मौका,इतने पदों पर भर्तियां, प्लेसमेंट कैंप के जरिए होगी भर्ती,देखें डिटेल...
CG Job Alert : नौकरी का सुनहरा मौका,इतने पदों पर भर्तियां, प्लेसमेंट कैंप के जरिए होगी भर्ती,देखें डिटेल...

CG Job Alert: Golden job opportunity, recruitment on so many posts

जशपुर | जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जशपुर के द्वारा 13 अप्रैल को पदो हेतु प्लेसमेंट कैम्प( placement camp) का आयोजन किया जा रहा है।

 

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि प्लेसमेंट कैम्प हेतु वृन्दावन पब्लिक स्कूल, लुडेग, कोतबा, बागबहार, पण्डरीपानी जिला जशपुर में, एसीबीआई लाईफ शाखा पत्थलगांव जशपुर और छत्तीसगढ़ का पहरेदार अम्बिकापुर तीन क्षेत्रों में कुल 129 रिक्त पदो हेतु प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन कियागया है।

 

सभी सब्जेक्ट विषय के अनुसार लैंग्वेज में शैक्षणिक योग्यता मान्य होगा

 

प्रचार्य के 04 पद, हिन्दी शिक्षक प्राथमिक मिडिल के 08 पद, अंग्रेजी शिक्षक प्राथमिक मिडिल के 08 पद, गणित शिक्षक प्राथमिक मिडिल के 06 पद, विज्ञान शिक्षक के प्राथमिक मिडिल 06 पद, संगीत शिक्षक के 02 पद, लेखापाल के 04 पद, ड्राईवर के 04 पद, प्री प्रायमरी महिला वर्ग के 15 पद हेतु शैक्षणिक योग्यता एम.ए, बीए, बी. एस. सी, बी कॉम, डीएड, बीएड, सभी सब्जेक्ट विषय के अनुसार लैंग्वेज में शैक्षणिक योग्यता मान्य होगा जिसमें सबका चयन वृंदावन पब्लिक स्कूल, लुडेग, कोतबा, बागबहार के अन्तर्गत कुल 57 पदों में अभ्यर्थियों का चयन होगा।

योग्यता अनुसार चयन प्रक्रिया में प्राथमिकता दी जाएगी

व्यूरो प्रमुख के 01 पद, रिपोर्टर के 21 पद, कम्प्यूटर आपरेटर के 01 पद, कार्यालय सहायक के 01 पद हेतु हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी, स्नातक, आठवी पास निम्न पदों के अनुसार सभी योग्यताए छत्तीसगढ़ का पहरेदार अम्बिकापुर हेतु आवेदको का चयन किया जाएगा जिसमें पुरुष व महिला वर्ग के दोनों पक्ष ही आवेदन कर सकेगे जिसमें योग्यता अनुसार चयन प्रक्रिया में प्राथमिकता दी जाएगी।

ये ज़रूरी डॉक्यूमेंट( document) 

 

इच्छुक आवेदक जो भी इस पदों में प्रशिक्षण चाहते है वह दिनांक 13 अप्रैल 2023 को सुबह 11 बजे आवेदक समस्त मूल प्रमाण पत्र एवं 5 पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जशपुर में रहे उपस्थित।