राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित हुए रमेश कुमार साकेत




बलरामपुर : 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, शिक्षा मंत्री माननीय रविंद्र चौबे, प्रमुख सचिव डॉ आलोक शुक्ला जी की उपस्थिति में राजभवन महामहिम विश्वभूषण हरिचंदन राज्यपाल महोदय द्वारा रमेश कुमार साकेत, शिक्षक, शासकीय माध्यमिक शाला बेतो, विकास खण्ड वाड्रफनगर, जिला बलरामपुर को शिक्षा के क्षेत्र में विशेष कार्य करने के लिए राज्य प्रतिष्ठित छत्तीसगढ़ राज्य शिक्षक पुरस्कार से अलंकृत किया गया।
इन्होंने सुदूर वनांचल क्षेत्र मे पदस्थ रमेश कुमार साकेत बच्चों को आधुनिक तरीके से बढ़ावा देने, विषयवार समस्या के लिए काउंसिलिंग करना तथा आदिवासी बालिकाओं की शिक्षा को विशेष प्रोत्साहन देते रहे हैं।
रमेश कुमार साकेत ऐसे शिक्षक जो की शिक्षकीय कार्य को समाज के कार्य से जोड़ कर शिक्षा के विकास के लिए नई दिशा और नई सोच रखने वाले शिक्षक है जिन्होंने गरीब और जरूरतमंद बच्चे पढ़ने से वंचित हो रहे थे उन्हें शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास किया इसी परिपेक्ष में मातृ पितृ विहीन बालक पवन,जैसे और कई बच्चों को अलग अलग सत्र में 9th से 12th तक की शिक्षा का पूर्ण रूप से सहयोग कर के लोगों के लिए मिशाल तो बने ही समाज में लोगों को सीख मिली और सीख मिलने से लोग प्रेरित हुए और ऐसे आवश्यकता वाले छात्रों को अन्य संस्था के शिक्षक भी छात्रों को मुख्य धारा से जोड़ रहे हैं। समाज मे लोगों के बीच मधुर संबंध स्थापित हो रहा है और शालाओं में सतत शैक्षणिक कार्य तथा टीम कार्य करने के साथ शिक्षक छात्रों की अर्थिक मदद करने मे आगे भी आ रहे हैं जिससे रमेश कुमार साकेत एक प्रेरणा बन गए हैं।
पालकों और समाज के साथ मधुर संबंध बना कर विद्यालय के संसाधन जुटा कर विद्यालय के लिए ढांचागत व्यवस्था बनाने का प्रयास करते हैं। बच्चों को शतप्रतिशत शाला में प्रवेश कराते हैं। इन्हें नवाचारी शिक्षा समूह द्वारा 2022 मे शिक्षा सचिव डॉ आलोक शुक्ला द्वारा सम्मानित किया गया है।
स्कूल शिक्षा के तकनीकी का उपयोग यूट्यूब के माध्यम से शिक्षा मे योगदान, उपचारात्मक शिक्षा के माध्यम से बच्चों की समस्या का समाधान करके छत्तीसगढ़ राज्य एवं राष्ट्र के श्रेष्ठ नागरिक बनाने का मार्ग प्रशस्त करने का प्रयास करना एवं अध्यापन को रूचिकर करते हुए बच्चों को अभीष्ट लक्ष्यों की ओर प्रेरित करना इनका उद्देश्य है।
छत्तीसगढ़ राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित होने पर बलरामपुर जिला, विकास खण्ड वाड्रफनगर, विद्यालय परिवार, शिक्षक साथियों, सामाजिक संगठनों, मित्र व शुभचिंतकों एवं पत्रकार बंधुओं ने बधाई देते हुए शुभकामनाये दी।