CG:पदमी में 02 व्यक्तियों के पास से 48 पौवा अवैध शराब जप्त...कीमत 4720 रूपये सहित नगद रकम 26 सौ रूपये ..आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही..मामला पुलिस चौकी देवरबीजा क्षेत्र का

CG:पदमी में 02 व्यक्तियों के पास से 48 पौवा अवैध शराब जप्त...कीमत 4720 रूपये सहित नगद रकम 26 सौ रूपये ..आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही..मामला पुलिस चौकी देवरबीजा क्षेत्र का
CG:पदमी में 02 व्यक्तियों के पास से 48 पौवा अवैध शराब जप्त...कीमत 4720 रूपये सहित नगद रकम 26 सौ रूपये ..आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही..मामला पुलिस चौकी देवरबीजा क्षेत्र का

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा (देवरबीजा):पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेद्र सिंह के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक बेमेतरा पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा के मार्गदर्शन में प्रतिदिन पूरे जिले में थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनांक 19 सितंबर को चौकी देवरबीजा बेमेतरा पुलिस को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम पदमी 
अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा है कि सूचना पर थाना  बेमेतरा एवं देवरबीजा स्टाफ गवाहो के साथ मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर आरोपी को पकडा गया। जिसमें पदमी में दो आरोपी हैं

चौकी देवरबीजा स्टाफ गवाहो के साथ मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर आरोपी को पकडा गया। जिसमें 02 प्रकरण में 02 आरोपी 1. योगेश सारथी पिता रामसिंह सारथी उम्र 22 साल साकिन पदमी 2. मुकेश सेन पिता शिवरतन सेन उम्र 43 साल साकिन पदमी चौकी देवरबीजा थाना व जिला बेमेतरा के कब्जे से कुल 48 पौवा देशी प्लेन/अंग्रेजी शराब (8,460ml) कीमती 4,720/- रूपये एवं बिक्री रकम 2,600/- रूपये, कुल जुमला रकम 7,320/- रूपये को आबकारी एक्ट के तहत जप्त कर कार्यावाही किया गया। ‍इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी डीएल सोना एवं पूरे स्टाफ शामिल थे