सामुदायिक भवन निर्माण कार्य करते समय बिजली तार की चपेट मे आने से युवक की मौत...ठेकेदार पर कार्यवाही के साथ मुआवजा की माग...

सामुदायिक भवन निर्माण कार्य करते समय बिजली तार की चपेट मे आने से युवक की मौत...ठेकेदार पर कार्यवाही के साथ मुआवजा की माग...
सामुदायिक भवन निर्माण कार्य करते समय बिजली तार की चपेट मे आने से युवक की मौत...ठेकेदार पर कार्यवाही के साथ मुआवजा की माग...

मनीष सेन सिहावा नगरी बेलरगांव...ग्राम बोकरा बेडा मे सामुदायिक भवन निर्माण कार्य करते समय बिजली करंट के चपेट मे आने से युवक की मौत हो गई जहा परिजनो ने इस मौत पर ठेकेदार की लापरवाही बता रहे परिजनो ने तत्काल जाच कर लापरवाह ठेकेदार पर कार्यवाही के साथ मुआवजा राशि की माग की है ....

    उल्लेखनीय है की ग्राम पंचायत गढडोगरी के आश्रित ग्राम बोकरा बेडा मे ग्राम पंचायत द्वारा लगभग दस लाख की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य चल रहा है जिसे एक ठेकेदार को कार्य करने दिया गया है जिसे ठेकेदार द्वारा भवन का निर्माण करवा रहा जहा सोमवार को लेन्टर के लिये सेन्ट्रीग का कार्य गाव के ही मजदूरो द्वारा किया जा रहा था जहा ग्राम के आत्माराम मरकाम 29वर्ष पिता राधेलाल मरकाम कार्य करते वक्त बिजली तार की चपेट मे आ गया जिसे आनन फानन मे बाईक से ही बेलर हास्पिटल ले जाते समय रास्ते मे ही दम तोड दिया जिसकी मामले की रिपोर्ट दर्ज करा कर लाश पी एम के बाद परिजनो को सौप दी गई परिवार का अकेला था पालनहार 

वही युवक अपने मा बाप का इकलौता पुत्र था व खेती किसानी व मजदूरी का कार्य कर अपने परिवार का परवरिश कर रहा था जहा इसकी एक ढेड वर्ष की बेटी व पत्नी का भी अब सहारा झीन गया जिससे पूरे गाव मे मातम छा गया,नियम को ताक मे रखकर कर रहे निर्माण कार्य 

  वही इस समय नगरी सिहावा क्षेत्र मे ठेकेदारो की मनमानी खुलकर सामने आ रही जहा शासन के नियमानुसार सरकारी भवन को फ्लाईऐश ईट से निर्माण करने का आदेश है मगर इस आदेश को ठेकेदार ठेगा दिखाकर लाल ईट से ही निर्माण कार्य करवा रहे जहा विभागीय अधिकारियो के निरिक्षण नही करना या फिर मिलीभगत कर ठेकेदार को फायदा पहुचाने से भी इन्कार नही किया जा सकता...

बोकरा बेडा मे निर्माणकार्य चल रहा है सरपंचो को निर्देशित किया गया है की बिजली तार से तीन मीटर की दूरी व सुरक्षा को ध्यान मे रखकर कार्य करे सरपंच ठेकेदार नही है वे निर्माण कार्य करवाने किसी भी ठेकेदार को कार्य दे सकते है वे स्वतंत्र है 

 एल एन पटेल जनपद सी ई ओ नगरी