देश में आज की बढ़ती महंगाई, युवा बेरोजगारी बीजेपी और पीएम मोदी का वोट प्रतिशत नीचे लाएगी, फिर भी 2024 में पीएम मोदी ही बनेंगे?

Today's rising inflation in the country,

देश में आज की बढ़ती महंगाई, युवा बेरोजगारी बीजेपी और पीएम मोदी का वोट प्रतिशत नीचे लाएगी, फिर भी 2024 में पीएम मोदी ही बनेंगे?
देश में आज की बढ़ती महंगाई, युवा बेरोजगारी बीजेपी और पीएम मोदी का वोट प्रतिशत नीचे लाएगी, फिर भी 2024 में पीएम मोदी ही बनेंगे?

NBL, 05/04/2023, Lokeshwer Prasad Verma Raipur CG: Today's rising inflation in the country, youth unemployment will bring down the vote percentage of BJP and PM Modi, yet in 2024 only PM Modi will be made?

Lok Sabha Election Survey: साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव पर हर पार्टी की नजरें हैं और इसको लेकर राजनीति भी शुरू हो चुकी है. एनडीए सरकार के कामकाज को लेकर एक सर्वे सामने आया है। 

जिस तरह गुजरात में मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन बार की हैट्रिक लगाई थी, उसी तरह केंद्र में प्रधानमंत्री रहते हुए हैट्रिक लगाने की उम्मीद जताई जा रही है. दरअसल, सरकार के कामकाज को लेकर इंडिया टुडे और सीवोटर का एक सर्वे सामने आया है. इस सर्वे में अगर आज चुनाव हुए तो एनडीए गठबंधन को 284 सीटें मिल रही हैं तो वहीं कांग्रेस वाले यूपीए गठबंध को 191 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता पहले की तरह इस बार भी बरकरार है. सर्वे में पाया गया है कि पीएम मोदी के प्रदर्शन से 72 प्रतिशत लोग संतुष्ट हैं और मोदी सरकार ने सत्ता विरोध लहर को मात देने में कामयाबी हासिल की है। 

वैसा ही आज विपक्षी दलों के नेताओ के द्वारा पीएम मोदी को घेर रहे हैं, देश में बढ़ती महंगाई व देश के युवा बेरोजगारी को लेकर ये बड़ी मुद्दा हो सकता हैं, कांग्रेस पार्टी व देश के अन्य दल नेताओ के द्वारा जो पार्टी बीजेपी व पीएम मोदी सरकार के काम काज को पसंद नहीं करते वह सभी दल नेता सोशल मिडिया के माध्यम से पीएम मोदी के खिलाफ बात कर रहे हैं और कांग्रेस पार्टी नेता बकायदा अपने पूर्व के कार्यकाल के सत्ता शासन काल के वक्त के महंगाई दर और अभी बीजेपी शासन काल में पीएम मोदी सरकार में महंगाई दर क्या है, देश में इस वक्त उसका बकायदा पर्चा निकलवाकर सोशल मिडिया के सभी प्लेटफार्म में भेज रहा है, जो पीएम मोदी सरकार के लिए मुश्किले खड़ा कर सकता है। 

क्योकि भारत के बहुत से लोगों के लिए यह महंगाई बहुत बड़ी बात है जो, रोज कमाता और रोज खाता है उनके लिए इसी प्रकार से देश के युवाओं की बेरोजगारी की बात है, जो पढ़ लिख कर खाली हाथ घर में बैठे है, जो देश के पीएम मोदी सरकार से उम्मीद कर रहे थे, लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 अब करीब है, इस कारण से बेरोजगार युवाओं की दिल की धड़कन तेज है, और वक्त रहते पीएम मोदी सरकार चुनाव के पहले कुछ नहीं कर पाए इन दो ज्वलंत मुद्दाओ को लेकर तो आने वाले लोकसभा चुनाव में इसका असर बीजेपी व पीएम मोदी सरकार को देखने को मिलेगा जो शुभ संकेत नही है बीजेपी के लिए, इनके वोट प्रतिशत गिरने की सम्भावना जताई जा सकता है, इसलिए इस विषय पर बीजेपी को ध्यान देने की जरूरत है। 

कहां फंसा है पेंच?

सर्वे में सवाल किया गया कि एनडीए सरकार की सबसे बड़ी असफलता क्या है? इसके जवाब में 25 प्रतिशत लोगों ने प्राइस राइज, महंगाई को सबसे बड़ी असफलता बताया है. तो वहीं, 17 प्रतिशत लोगों ने बेरोजगारी को. इसके अलावा 8 प्रतिशत लोग ऐसे भी रहे जिन्होंने कोरोना महामारी से निपटना असफलता माना है। 

मोदी सरकार की सबसे बड़ी सफलता... 

इस सर्वे में 20 प्रतिशत लोग ऐसे रहे जिन्होंने कोरोना महामारी से निपटने को मोदी सरकार की सबसे बड़ी सफलता माना है. इसके अलावा धारा 370 हटाने वाली श्रेणी में 14 प्रतिशत और राम मंदिर के निर्माण वाले वर्ग में 12 प्रतिशत लोग रहे। 

सबसे बड़ी बात तो ये है, की पीएम नरेंद्र मोदी की छवि भ्रष्टाचार के मामलों में देश के अन्य नेताओ की जगह पीएम मोदी देश के सामने साफ पाक है, और अन्य देशों के साथ भारत के रिश्ते को मजबूत करने के लिए पीएम मोदी सरकार को देश की जनता उनको पसंद करते हैं, बहुत से अच्छे योजनाएं पीएम मोदी सरकार देश हित में लाये जो देशवासीयो को फायदा मिला सबका साथ सबका विकास को लेकर चल रहा है पीएम मोदी सरकार इसका भी प्रभाव देश के लोगों के अंदर दिखता है पीएम मोदी सरकार के प्रति स्नेह सम्मान देश के लोगों में बना हुआ है जो आज भी देश दुनिया में मोदी सरकार का क्रेज बना हुआ है, और देश झुकने नही दूँगा वाली बात पीएम मोदी सरकार का बोलना देश के लोगों की आत्मसम्मान को ऊँचा उठा रहे वाली बात हैं, जो देश प्रेमी है उनके लिए तो मोदी सरकार की बात सौ टके सच लगते है मोदी है तो मुक्किंन है वाली बात हर घर, घर घर कर गया है, देश वासियों के दिलों में।

पीएम मोदी सरकार जो भी डीसीजन लिया देश हित में, उनके कड़े डीसीजन देशवासीयो के लिए दुखद घटना कुछ टाईम के लिए हो जाता है लेकिन देश वासी इस बात को जल्द ही समझ जाते हैं, पीएम मोदी सरकार ठीक ही किया जो भ्रष्टाचारियों का कमर तोड़ कर रख दिया जैसे नोट बंदी विरोधी दलों के नेताओ के द्वारा इस बात को लेकर खूब राजनीति की लेकिन देश के लोगों के अंदर ज्यादा असर नहीं दिखा जो पीएम मोदी सरकार को नुकसान उठाना पड़ गया ऐसा कुछ भी नही हुआ। बल्कि और अच्छे परिणाम के साथ देश में अपना सरकार बनाये बीजेपी पीएम मोदी। 

आज देश के मुस्लिम समुदायो के लोगों के दिलों में  पीएम मोदी सरकार घर बना लिया है, जो इन मुस्लिम महिलाओं के हित में तीन तलाक वाले कानून लाया वह मुस्लिम महिलाओं को बहुत पसन्द आया, जबकि इसका भी विरोध हुआ समाजिक व राजनीतिक नेताओ के द्वारा लेकिन यह भी असर नहीं दिखा पाया इस कानून को समाप्त करने के लिए देश के अंदर। जो मुस्लिम धर्म के लोग बीजेपी के भगवा रंग को देखकर उनको ये लगता था की बीजेपी मुस्लिम विरोधी पार्टी है, लेकिन नौ साल के बीजेपी कार्य काल में मुस्लिम समाज के लोगों को दिख रहा है की मोदी है तो मुक्कीन है, हमारे हित की सरकार है बीजेपी पीएम मोदी करके जान गया और आज उनके समाज के लोग सरकार की सभी योजनाएं का लाभ ले रहे हैं, बिना वाद विवाद के जो बहुत से मुस्लिम समाज के लोगों का जीवन ही बदल गया पीएम मोदी सरकार की सबका साथ सबका विकास वाली योजनाएं से।

आज कितना भी कोशिश कर ले विपक्षी दलों के नेताओ के द्वारा लेकिन पीएम मोदी के अच्छे छवि को धूमिल नहीं कर सकता और देश के लोगों के दिलों के अंदर व नजरों में पीएम नरेंद्र मोदी भारत सरकार में एक अच्छे व सच्चे देशभक्त व राष्ट्र हित नेता दिखता है, इसलिए पीएम मोदी लोकसभा चुनाव 2024 में जीतकर फिर एक बार देश के प्रधान मंत्री बनेंगे लेकिन पीएम मोदी को देश की बढ़ती महंगाई व देश के युवाओं की बेरोजगारी को लेकर सजग होने की जरूरत है तभी आपका जीत संपूर्ण देशवासीयो का जीत होगा, और मोदी है तो मुक्किंन वाली बात सत्य माना जायेगा देश में।