CG : स्कूल में टूटा कोरोना का कहर…4 छात्र-छात्रा सहित प्रिंसिपल पाए गए कोरोना पॉजेटिव…..मचा हड़कंप…. स्कूल को बंद करने का जारी किया गया आदेश…. सभी बच्चों का अब होगा कोरोना टेस्ट…..नए वेरिएंट को लेकर विशेष मॉनिटरिंग के निर्देश…….




जीपीएम /राजनांदगाँव 4 दिसम्बर 2021। छत्तीसगढ़ में शत प्रतिशत क्षमता के साथ स्कूल खुलने के बाद अब एक बार फिर स्कूली बच्चों और शिक्षकों पर कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है।GPM और राजनांदगाँव जिले के दो स्कूल के छात्रों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हड़कम्प मचा हुआ हैं। स्वास्थ्य विभाग स्कूल के बाकी बच्चो की भी कांटेक्ट ट्रेसिंग कर रहीं हैं।
मिली जानकारी के अनुसार पेंड्रा ब्लाक के कोटमी स्कूल की छात्रा पॉजिटिव पाई गई हैं। इसके अलावा एकलव्य विद्यालय लाटा का भी एक छात्र संक्रमित पाया गया हैं। दोनो के कोरोना संक्रमित आने के बाद दोनों को होम आइसोलेट किया गया हैं और उनके सम्पर्क में आने वाले स्कूली छात्रों व स्टाफ की भी जांच की जा रहीं हैं। इसी तरह दिल्ली से वापस लौटे एक निजी स्कूल के संचालक दम्पति की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। उन्हें भी होम आइसोलेट किया गया है।
पेंड्रा ब्लॉक के एक प्राइवेट स्कूल, गौरेला ब्लॉक के सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दोनों स्कूलों के प्रिंसिपल पति-पत्नी है। वह कुछ दिन पहले ही दिल्ली से लौटे थे। इसके बाद उनके दोनों बच्चों के भी सैंपल लिए गए हैं। उनकी रिपोर्ट निगेटिव है। राहत की बात है कि दोनों प्रिंसिपल स्कूल नहीं जा रहे थे। हालांकि CMHO का कहना है कि नए वैरिएंट को देखते हुए बाहर से आने के कारण उनका RT-PCR टेस्ट कराया जाएगा।
वही राजनांदगांव जिले से खबर आ रही है कि स्कूल के दो बच्चे कोरोना संक्रमित हो गए हैं। केसर नगर स्थित गायत्री विद्यापीठ के दो विद्यार्थियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया। दोनों बच्चे सोमवार को स्कूल भी गए थे। इस वजह से संपर्क में आए 32 छात्र-छात्राओं और 30 शिक्षक सहित अन्य स्टॉफ का एंटीजन सैंपल लिया गया। राहत की बात यह है कि सभी की एंटीजन सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आई है।आरटीपीसीएस सैंपल रिपोर्ट आते तक स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।