VIDEO- दीपिका ने सिद्धांत के साथ जमकर लगाया रोमांस का तड़का.... एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण बहन के ब्वॉयफ्रेंड के साथ रोमांस करती आई नजर.... एक्ट्रेस ने किया खुलासा.... देखें VIDEO......




...
डेस्क। दीपिका पादुकोण की फिल्म 'गहराइयां' का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है, जो ओटीटी प्लैटफॉर्म अमेज़न प्राइम पर आ रही है। मूवी 'गहराइयां' का ट्रेलर रिश्तों की उलझनों को दर्शाती एक ऐसे लव ट्राएंगल है जिसमें प्यार भी है, रोमांस और लस्ट भी और इसी के साथ धोखा भी है। रिश्ते की कई अंदरूनी परतों को उजागर करती इस फिल्म की कहानी कई दिलों को छूने वाली है। फिल्म के रोमांटिक पोस्टर भी सामने आ चुके हैं और अब इस फिल्म का ट्रेलर भी दर्शकों के बीच आ गया है। दीपिका ने भी इसे फैंस के साथ शेयर किया है। सोशल मीडिया पर यह लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा, 'जिंदगी, प्यार और विकल्प... चलिए सभी का अनुभव लें।' ट्रेलर की शुरुआत दीपिका से होती है, जिसमें वह कहती हैं, "मुझे घर में रहना पसंद नहीं है। मैं यहां खुद को फंसी हुई महसूस करती हूं।" इसके बाद की कहानी है दीपिका की अपनी ही बहन (अनन्या पांडे) के बॉयफ्रेंड से अफेयर की। दीपिका ने सिद्धांत के साथ जमकर रोमांटिक सीन दिए हैं। उनके बोल्ड सीन खूब सुर्खियों में हैं। ट्रेलर में प्यार, रोमांस और जुनून के साथ धोखा भी है।
ऐसा लगता है जैसे रिश्ते की कई अंदरूनी परतों को उजागर करती इस फिल्म की रोमांचक कहानी कई दिलों को छूने वाली है। इसमें भावनाओं और अहसासों के चक्रव्यूह को बखूबी दिखाया गया है। डायरेक्टर शकुन बत्रा के निर्देशन में बनी फिल्म Gehraiyaan एक रिलेशनशिप ड्रामा है, जिसमें आज के जमाने के रिश्ते की उलझनों और इसकी अंदरूनी परतों, युवाओं के जीवन के खास पहलुओं, और उन्मुक्त होकर अपनी मर्जी से जिंदगी बिताने की इच्छा को बखूबी दिखाया गया है। फिल्म में दीपिका , सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे प्रमुख भूमिकाओं में हैं। साथ ही धैर्य करवा, नसीरुद्दीन शाह और रजत कपूर ने भी अहम किरदार निभाए हैं।
फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर 11 फरवरी को होगा। इस फिल्म के बारे में दीपिका पादुकोण ने कहा, ‘Gehraiyaan में मैंने अलीशा का किरदार निभाया है जो मेरे दिल के बेहद करीब है, और निश्चित तौर पर यह पर्दे पर मेरे द्वारा निभाए गए सबसे चुनौतीपूर्ण किरदारों में से एक है। मुझे इस तरह के मजेदार और चुनौतियों से भरे किरदार को निभाने का मौका मिला, जिसके लिए मैं शुक्रगुज़ार हूं। सभी किरदारों का संघर्ष और उनका सफ़र एकदम असली, स्वाभाविक और आम लोगों के जीवन से जुड़ा है। हमने दर्शकों को एक ऐसे सफर पर ले जाने की कोशिश की है, जिनसे वे जुड़ाव महसूस कर सकेंगे। आपसी रिश्तों और इंसान के दिल की भावनाओं को पर्दे पर उतारने के मामले में शकुन को महारत हासिल है।
इंटिमेट सीन्स शूट करना मुश्किल
गहराइयां मूवी मॉडर्न रिलेशनशिप्स पर बनी एक ड्रामा फिल्म है जिसमें सिद्धांत और दीपिका की कमेस्ट्री फैंस को अट्रैक्ट कर रही है. मीडिया इंटरैक्शन के दौरान दीपिका ने कहा कि- इंटिमेसी कभी भी आसान नहीं होती है और शकुन ने हम लोगों को काफी सेफ और कन्फर्टेबल माहौल दिया था. हमने इस फिल्म में जिस तरह से इंटिमेट सीन्स किए हैं वैसे भारतीय सिनेमा में पहले कभी नहीं किए गए. ये कुछ ऐसा है जो हम लोगों के लिए नया अनुभव है.