CG प्रमोशन-ट्रांसफर BIG NEWS: PWD ने जारी किया आदेश.... प्रमोशन के बाद ट्रांसफर.... कार्यपालन अभियंता और प्रभारी कार्यपालन अभियंताओं के बड़े पैमाने पर तबादले.... देखिए लिस्ट......
Transfer after promotion Mass transfer of Executive Engineers and Executive Engineers in charge प्रमोशन-ट्रांसफर PWD ने जारी किया आदेश




...
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के लोक निर्माण विभाग ने ट्रांसफर-प्रमोशन आदेश जारी किया है। लोक निर्माण विभाग में पदस्थ अधिकारियों के प्रमोशन के बाद तबादले ऑर्डर जारी किए गए है। सूची में 49 अधिकारियों के नाम शामिल हैं। जारी आदेश में कहा गया है की कार्यपालन अभियंता के पद पर पदोन्नत 44 अधिकारियों को उनके नाम के समक्ष कॉलम-4 में दर्शाये गये स्थान पर अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक पदस्थ किया गया है। लोक निर्माण विभाग के 5 प्रभारी कार्यपालन अभियंताओं को उनके नाम के सम्मुख अंकित कॉलम-4 में उल्लेखित स्थान एवं पद पर प्रशासनिक आधार पर तत्काल प्रभाव से अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त संलग्न किया गया है।
देखें आदेश



