CG: बीवी से झगड़ा हुआ तो आंख में मार दिया चाकू.... शराब पीकर पहुंचा घर.... पत्नी ने खाना खाने के लिए बोला तो लाठी-डंडे से पीटा भी.... आरोपी को गैर जमानतीय धाराओं में गिरफ्तार कर भेजा गया रिमांड पर......
The accused was arrested under non-bailable sections and sent on remand knife in the eye




...
रायगढ़। आपसी विवाद में पत्नी की आंख पर पति गंभीर चोट पहुंचाया। आरोपी को गैर जमानतीय धाराओं में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया। कापू क्षेत्र की घटना है। थाना कापू में एक महिला उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम सोनपुर थाना कापू थाना आकर अपने पति पर मारपीट कर आंख में गंभीर चोट पहुंचाये जाने की रिपोर्ट दर्ज करायी। कापू थाने में आरोपी पर धारा 336,326 IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
महिला बताई कि इसका पति हरियर मांझी शराब पीकर घर आया। तब उसे खाना खाने के लिए बोली तो पूर्व में हुये आपसी झगड़ा विवाद की बात को लेकर ईट, डंडा से मारपीट करने के बाद चाकू से आंख पर वार कर गंभीर चोट पहुंचाया। गांव में प्राइवेट डॉक्टर के पास ईलाज करायी।
कापू पुलिस द्वारा आरोपी हरिहर मांझी पिता रामरतन मांझी उम्र 40 साल निवासी सोनपुर थाना कापू पर गैर जमानतीय धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। थाना प्रभारी कापू बताये कि आरोपी पर अजमानतीय धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। पीड़िता के चोट का डॉक्टर से क्यूरी कराया जावेगा पश्चात रिपोर्ट अनुसार और भी संगीन धाराएं लगाई जा सकती है।