CG- रास्ता रोककर छेड़खानी: युवती से चाकू दिखाकर छेड़छाड़.... लड़की ने विरोध किया तो मार दिया थप्पड़.... पिता पर ईंट से किया हमला.... अब गिरफ्तार......
Girl molested by showing a knife now arrested When the girl protested she was slapped




...
जांजगीर। रास्ता रोक कर छेड़खानी करने वाले 04 माह से फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना डभरा की कार्यवाही है। युवती दुर्गा पूजा कर वापस आ रही थे। तभी नंदू केवट पिता लक्ष्मीनारायण केवट ने चाकू दिखाकर घर के सामने रास्ता रोककर मुझे फोन नहीं करते, बात नहीं करते हो कहते हुये बुरी नीयत से बेइज्जती करने के लिये हाथ बाह को पकड़ने लगा। इसके द्वारा मना करने पर इसके बाये गाल पर जोरदार थप्पड मार दिया।
तब अपने पिता को फोन कर तुरंत बुलायी। वह पहुचे तथा छेड़खानी से मना करने का विरोध करने पर नंदू केवट द्वारा इसे तथा इसके पिता जी को गंदी-गंदी गालिया देकर तुम लोगो को देख लूंगा, जीने नहीं दूंगा, जान से मार दूंगा की धमकी देते हुये ईट से इसके पिता को मारकर चोट पहुचाया। प्रार्थीया के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 413 / 2021 धारा 354,341, 294, 506,323 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी एवं एसडीओपी चन्द्रपुर डभरा बी.एस. खुण्टिया के मार्गदर्शन एवं महिला संबंधी अपराधों के त्वरित निराकरण के आदेश प्राप्त होने पर थाना प्रभारी डभरा द्वारा मामले में विशेष रूची लेकर आरोपी को अपने हिरासत में लेकर उक्त घटना के बारे मे पूछताछ करने पर प्रार्थिया का रास्ता रोक कर प्रार्थीया के साथ छेड़खानी करना स्वीकार किया। नन्दु कमार केवट पिता लक्ष्मीनारायण केवट उम्र 22 वर्ष साकिन आवासप्लाट डभरा थाना डभरा जिला जांजगीर चांपा छ.ग को विधिवत् गिरफ्तार किया गया।